Jammu Kashmir Breaking : भारी बारिश से डूबा यह National Highway

Edited By Sunita sarangal, Updated: 06 Aug, 2024 06:20 PM

waterlogging on jammu pathankot national highway

कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा और लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

कठुआ(लोकेश): भारी बारिश के कारण जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर चड़वाल के सैंसवा क्षेत्र में जलनिकासी की समस्या उत्पन्न हो गई। सड़क के बीचों-बीच करीब चार फीट पानी जमा हो गया, जिससे कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा और लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थिति तब और गंभीर हो रही थी जब जलभराव बढ़ रहा था।

यह भी पढ़ें :  जम्मू : इस जिले में व्यक्ति पर जंगली भालू ने किया Attack, दहशत में लोग

इस बीच हाईवे से गुजर रहे जिला विकास परिषद (डी.डी.सी.) के सदस्य करण कुमार अत्री ने इस समस्या को गंभीरता से लिया। उन्होंने नेशनल हाईवे का काम कर रही कंपनी के अधिकारियों को तुरंत मौके पर बुलाया और जे.सी.बी. मशीन से बंद नाले को खुलवाकर सड़क से पानी निकालने का काम करवाया।

यह भी पढ़ें :  जम्मू में उफान पर नदी-नाले, बाढ़ के पानी में डूब गई यह सड़क

डी.डी.सी. करण कुमार अत्री की तत्परता से समस्या का तुरंत समाधान हो सका और जलभराव हटने के बाद यातायात सामान्य हो पाया। उन्होंने नेशनल हाईवे को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द पानी निकासी का समाधान नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में सड़कों पर उतरेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!