Edited By Sunita sarangal, Updated: 06 Aug, 2024 03:15 PM
जम्मू में भारी बारिश का कहर जगह-जगह देखने को मिल रहा है। इस दौरान नदी-नाले उफान पर हैं।
कठुआ(लोकेश): जम्मू में भारी बारिश का कहर जगह-जगह देखने को मिल रहा है। इस दौरान नदी-नाले उफान पर हैं। वहीं कठुआ जिला के हीरानगर उपमंडल के अंतर्गत आने वाले कूटा से बेला जाने वाली सड़क पर खड़ में बाढ़ के कारण कई घंटों तक यातायात बाधित रहा।
यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir में जारी हुआ Alert, इन दिनों होगी भारी बारिश
इस दौरान स्कूली बच्चे, शिक्षक, अस्पताल कर्मी और अन्य स्थानीय लोग बाढ़ के पानी के कम होने का इंतजार करते रहे। बाढ़ के पानी का स्तर कम होने के बाद ही वाहनों और लोगों का आना-जाना शुरू हो सका। इस स्थिति ने लोगों को कई घंटे परेशानियों का सामना करना पड़ा, जिससे उनकी दिनचर्या प्रभावित हुई।
यह भी पढ़ें : वैष्णो देवी यात्रा : हिमकोटी मार्ग पर मची अफरा-तफरी
स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द इस खड़ पर एक पुल का निर्माण किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी समस्याओं का सामना न करना पड़े। उनका कहना है कि पुल की अनुपस्थिति में हर बार बारिश के मौसम में उन्हें इस प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।