Edited By Neetu Bala, Updated: 04 Nov, 2024 02:14 PM
लोगों ने कहा कि पिछले 10 दिनों से पूरे जिले में बिजली की आपूर्ति घटकर केवल कुछ घंटे रह गई है।
कुपवाड़ा ( मीर आफताब ) : सर्दियां अभी शुरू भी नहीं हुई हैं कि बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। बात कर रहे हैं कश्मीर के कुपवाड़ा की जहां का हाल आप को बता दें कि सर्दी की शुरुआत से पहले अनियमित और लंबे समय तक बिजली के कट लग रहे हैं। जिससे इस सीमांत जिले के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निवासियों ने अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि उनहें नियमित तौर बिजली सप्लाई नहीं की जा रही है, जिससे उनके सामान्य जीवन पर बुरा असर पड़ा है। लोगों ने कहा कि पिछले 10 दिनों से पूरे जिले में बिजली की आपूर्ति घटकर केवल कुछ घंटे रह गई है।
ये भी पढ़ेंः LoC के पास पाकिस्तान ने की चीन में बने होवित्जर तोपों की टेस्टिंग, टैंक और UAV का भी इस्तेमाल!
एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि जब सर्दी की शुरुआत में ही केवल कुछ घंटे बिजली दी जा रही है, तो कोई कल्पना कर सकता है कि मौसम के बीच में स्थिति कितनी खराब हो सकती है। यहां तक कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पर निर्भर मरीज भी नियमित बिजली आपूर्ति की कमी के कारण परेशान हैं।" उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि कुपवाड़ा के लोगों को संबंधित अधिकारियों ने भूला दिया है। पहले हमें बताया गया था कि आरामपोरा और विलगाम रिसीविंग स्टेशन के विस्तार के बाद पूरे जिले को पर्याप्त बिजली मिलेगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।"
एक अन्य स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि कुपवाड़ा में अनियमित बिजली आपूर्ति हमेशा से एक समस्या रही है, जो सर्दियों में और भी बदतर हो जाती है। उन्होंने कहा, "जब तक आपूर्ति और मांग के बीच असमानता को दूर नहीं किया जाता, तब तक यह समस्या हमें परेशान करती रहेगी।"
ये भी पढ़ेंः Jammu में गुंडागर्दी का नंगा नाच, युवक पर शरेआम चलाई गोली
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here