Edited By Neetu Bala, Updated: 05 May, 2024 06:07 PM

उन्होंने कहा कि 26 लाजमैंट साइट तैयार किए जा रहे हैं,
सांबा ( अजय ): जम्मू-कश्मीर में कुछ महीने में पवित्र श्री अमरनाथ यात्रा की शुरुआत हो जाएगी। इन दिनों दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे बनाने का काम भी चल रहा है। कई जगहों पर सड़क मार्ग उखड़ा हुआ है और जाम भी लगता है, ऐसे में देश भर से आने वाले अमरनाथ श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान प्रशासन की जिम्मेदारी है। जिसके चलते डिप्टी कमिश्नर सांबा अभिषेक शर्मा और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने हाईवे अथॉरिटी और ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर घगवाल से बड़ी ब्राह्मणा तक सड़क मार्ग का दौरा किया। इस मौके उन्होंने कई स्पॉट को चिन्हित किया, जिन्हें यात्रा से पहले दुरुस्त किया जाना जरूरी है। इस दौरान अधिकारियों द्वार हाईवे के काम की पूरी रिपोर्ट भी जांची गई और कहा गया कि काम को जल्द से जल्द पूरा करके इस खत्म किया जाए और लेट लतीफी नहीं होनी चाहिए।
ये भी पढ़ेंः बांदीपोरा : किसानों पर मंडरा रहा जंगली सूअरों का खतरा, लगाई मदद की गुहार
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर : Jammu-Kashmir की ऐतिहासिक Raod पर गाड़ियों की आवाजायी शुरू
अपने दौरे के डिप्टी कमिश्नर सांबा अभिषेक शर्मा ने कहा कि अगले महीने अमरनाथ यात्रा की शुरुआत हो रही है और श्रद्धालुओं को हर प्रकार की सुविधा के प्रबंध किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 26 लाजमैंट सैंटर तैयार किए जा रहे हैं, जिसमें रहने, खाने और शौचालय की बेहतर सुविधा होगी । उन्होंने कहा कि हाईवे पर सफर करने वाले श्रद्धालुओं को जाम की स्थिति से दूर करने के लिए उन स्थानों को देखा गया है जहां पर सिंगल लेन, डाइवर्ट रोड और खड्ड हैं, ताकि वहां पर पहले से बेहतर इंतजाम किए जा सकें। उन्होंने कहा कि हाईवे अथॉरिटी को निर्देश दिए गए हैं कि इन्हें टाइमलाइन से पहले दुरुस्त करें।