Pahalgam हमले पर NIA की रिपोर्ट, सामने आए चौकाने वाले खुलासे

Edited By Neetu Bala, Updated: 28 Apr, 2025 12:32 PM

nia s report on pahalgam attack shocking revelations come to light

आतंकवादियों ने 20 से 22 घंटे पैदल सफर तय कर बैसरन घाटी पहुंचकर हमले को अंजाम दिया था।

जम्मू  : पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की जांच एन.आई.ए. ने शुरू कर दी है। हमले में 4 से 5 आतंकवादी शामिल थे जिन्होंने आधुनिक ए.के. 47 और एम4 राइफल से पर्यटकों पर गोलियां बरसाई थीं। हमले में शामिल आतंकवादियों में 3 पाकिस्तान के और एक स्थानीय आतंकवादी आदिल थोकर शामिल था। आतंकवादियों ने 20 से 22 घंटे पैदल सफर तय कर बैसरन घाटी पहुंचकर हमले को अंजाम दिया था।

फोरैंसिक विश्लेषण में पु​ष्टि हुई है कि इस हमले में आतंकवादियों ने ए.के. 47 और एम4 असाल्ट राइफलों का इस्तेमाल किया, जिनके कारतूस घटनास्थल से बरामद किए गए।

प्रत्यक्षद​र्शियों के अनुसार और घटनास्थल के आए वीडियो के अनुसार 2 आतंकवादी दुकानों के पीछे थे। अचानक वे बाहर आए और वहां मौजूद पर्यटकों की भीड़ से कलमा पढ़ने को कहा। कुछ देर बाद आतंकवादियों ने 4 पर्यटकों को सिर में गोली मार दी।

ये भी पढ़ेंः  Breaking : J&K विधानसभा का सत्र शुरू, Pahalgam के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित

जानकारी के अनुसार पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर सबसे पहली फोन कॉल दोपहर करीब 2 बजकर 30 मिनट पर पुलिस थाने में की गई थी। यह कॉल नौसेना अ​धिकारी विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल ने की थी। घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचने वाले पहलगाम के थाना प्रभारी थे, तब तक आतंकवादी मौके से फरार हो गए थे।

ये भी पढ़ेंः  बड़ी खबर :  भारत में 16 पाकिस्तानी You Tube Channel पर लगा Ban

जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़े फोटोग्राफर ने रिकार्ड किया हमले का वीडियो

जांच में यह भी सामने आया है कि आतंकवादी जब घटना को अंजाम दे रहे थे तो एक स्थानीय फोटोग्राफर ने पूरे हमले का वीडियो रिकार्ड कर लिया। वह उस समय खुद को बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ा था। इस वीडियो के जरिए जांच एजैंसी को आतंकवादियों की पहचान करने में मदद मिलेगी। मौके पर भारतीय सेना के लैफ्टीनैंट कर्नल भी मौजूद थे। वह अपने परिवार के साथ वहां छुट्टियां मना रहे थे। सूत्रों के अनुसार वह जम्मू-कश्मीर में ही तैनात हैं और घटना को लेकर एजैंसी को उन्होंने जरूरी सुराग मुहैया कराए हैं।

कौन हैं स्थानीय आतंकवादी आदिल थोकर

अनंतनाग के रहने वाले स्थानीय आतंकवादी आदिल ठोकर ने शुरूआत में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन को ज्वाइन किया था और कट्टर आतंकवादी बनने के बाद 2018 में वैध दस्तावेजों पर पाकिस्तान चला गया। जहां उसने लश्कर-ए-तोयबा से ट्रेनिंग ली। 2024 में कश्मीर घाटी लौटा और तब से ही पाकिस्तान के आतंकवादियों को सहायता प्रदान करने का काम कर रहा है। आदिल का जन्म 1992 में उरनहाल बिज​बेहारा में हुआ है और वह एक निजी स्कूल में दो सालों तक ​शिक्षक भी रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!