Pahalgam हमले में  NIA ने संभाली कमान... गृह मंत्रालय के दिए आदेश

Edited By Neetu Bala, Updated: 27 Apr, 2025 12:00 PM

nia took command in pahalgam attack  orders given by home ministry

आतंकी हमले वाली जगह पर डेरा डाले हुए एनआईए की टीमों ने सबूतों की तलाश तेज कर दी है।

जम्मू डेस्क ( उदय ) : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पहलगाम आतंकी हमले के मामले को औपचारिक रूप से अपने हाथ में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसमें मंगलवार को 26 निर्दोष पर्यटकों की निर्दयतापूर्वक गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह कार्रवाई केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) के आदेश के बाद की गई है। बुधवार से आतंकी हमले वाली जगह पर डेरा डाले हुए एनआईए की टीमों ने सबूतों की तलाश तेज कर दी है।

ये भी पढ़ेंः  बौखलाहट में Pakistan... बोर्डर पर की गोलीबारी, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

आतंकवाद विरोधी एजेंसी के एक आईजी, एक डीआईजी और एक एसपी की देखरेख में टीमें उन चश्मदीदों से पूछताछ कर रही हैं, जिन्होंने शांतिपूर्ण और सुरम्य बैसरन घाटी में अपनी आंखों के सामने भयानक हमले को घटते देखा था। कश्मीर में हुए सबसे भयानक आतंकी हमलों में से एक को अंजाम देने वाले घटनाक्रम को एक साथ जोड़ने के लिए चश्मदीदों से बारीकी से पूछताछ की जा रही है। एनआईए की टीमें आतंकवादियों की कार्यप्रणाली के सुराग के लिए प्रवेश और निकास बिंदुओं की बारीकी से जांच कर रही हैं। फोरेंसिक और अन्य विशेषज्ञों की मदद से टीमें पूरे इलाके की गहन जांच कर रही हैं, ताकि आतंकी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए सबूत जुटाए जा सकें, जिसके कारण देश को झकझोर देने वाले इस भयानक हमले को अंजाम दिया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

72/3

9.5

Royal Challengers Bangalore

Delhi Capitals are 72 for 3 with 10.1 overs left

RR 7.58
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!