कश्मीरियों की आंखों से छलका दर्द, यात्रियों से अपील... " Kashmir आपका इंतजार कर रहा है.... "

Edited By Neetu Bala, Updated: 26 Apr, 2025 02:40 PM

kashmir is waiting for you emotional appeal of locals to tourists

पहलगाम में हाल ही में हुए हमले ने कश्मीर के फलते-फूलते पर्यटन उद्योग पर छाया डालनी शुरू कर दी है।

बारामुल्ला ( रेजवान मीर ) : पहलगाम में हाल ही में हुए हमले ने कश्मीर के फलते-फूलते पर्यटन उद्योग पर छाया डालनी शुरू कर दी है। हमले के बाद पैदा हुए डर के चलते कश्मीर में आए कई टूरिस्ट अपने घरों को जा चुके हैं इसके अलावा जिन पर्यटकों ने बुकिंग करवाई थी वह कैसिंल कर दी है, जबकि नई बुकिंगों में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है। गुलमर्ग जैसे लोकप्रिय स्थलों के होटल में बुकिंग व्यवसायियों ने बुकिंग रद्द करने वालों में बढ़ौतरी और नई बुकिंग आरक्षणों में भारी गिरावट की सूचना दी है।

ये भी पढ़ें :  आतंकी हमले के बाद  Amarnath Yatra हो जाएगी कैंसिल ! पढ़ें....

स्थानीय मीडिया से बात करते हुए, गुलमर्ग के कई होटल मालिकों ने व्यवसाय में अचानक गिरावट पर चिंता व्यक्त की। गुलमर्ग के एक होटल व्यवसायी ने कहा, "हमें इस मौसम से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन पहलगाम की घटना के बाद, कई पर्यटकों ने अपनी योजनाएं रद्द करना शुरू कर दिया है। इसका सीधा असर हमारी आजीविका पर पड़ रहा है।"

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  Mata Vaishno Devi भवन में  High Alert, श्राइन बोर्ड ने बुलाई अहम बैठक

दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बावजूद, कश्मीर में जमीनी हकीकत शांतिपूर्ण बनी हुई है। वर्तमान में इस क्षेत्र में आने वाले पर्यटक दूसरों से आग्रह कर रहे हैं कि वे डर को तथ्यों पर हावी न होने दें। एक पर्यटक ने कहा, "मैं अपने परिवार के साथ यहां हूं और हम बहुत अच्छा समय बिता रहे हैं। यहां का माहौल शांत है और लोग बहुत मेहमान नवाज़ हैं। घबराने की कोई बात नहीं है।" स्थानीय पर्यटन हितधारक और अधिकारी भी यात्रियों से अपनी यात्राएं जारी रखने का आह्वान कर रहे हैं, इस बात पर जोर देते हुए कि कश्मीर पर्यटकों के लिए सुरक्षित है और सभी आवश्यक सावधानियां बरती जा रही हैं। घाटी के होटल व्यवसायी और पर्यटक एक ही संदेश में संभावित आगंतुकों से अपील कर रहे हैं: "डर को शांति भंग न करने दें। कश्मीर आपका इंतजार कर रहा है।"

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Punjab Kings

67/0

7.2

Punjab Kings are 67 for 0 with 12.4 overs left

RR 9.31
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!