Jammu में सुरक्षा की नई दिशा... Smart City Project के तहत अब मिलेगी यह सुविधा

Edited By Neetu Bala, Updated: 16 Apr, 2025 12:42 PM

new direction of security in jammu  development of fire hydrant

जम्मू का रैजीडैंसी रोड अब सिर्फ एक बाजार नहीं, बल्कि एक आधुनिक हाईस्ट्रीट के रूप में विकसित किया जा रहा है

जम्मू :  पुराने जम्मू शहर की तंग गलियों में आग लगने पर फायर टैंडर को पहुंचने में दिक्कत आती रही है। छोटे वाहनों को अमल में लाए जाने के बावजूद यह समस्या जस की तस बनी रही, परन्तु अब स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 2 स्थानों पर प्राथमिकता के आधार पर फायर हाईड्रैंट लगाए जा रहे हैं जिनमें रैजीडैंसी रोड के बाद अप्सरा रोड पर यह सुविधा प्रदान की जाएगी।

व्यस्त रैजीडैंसी रोड को सुरक्षित और आकर्षक बनाया जा रहा है। आग से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रैजीडैंसी रोड पर लगभग 35 स्थानों पर व गांधी नगर के अप्सरा रोड पर करीब 12 जगहों पर फायर हाइड्रैंट लगाए जा रहे हैं। इससे पहले ऐतिहासिक रघुनाथ बाजार में फायर हाइड्रैंट लगाए गए थे। रैजीडैंसी रोड के बाद यह व्यवस्था शहर के अन्य क्षेत्रों में भी लागू की जा रही है। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत न सिर्फ बुनियादी सुविधाएं बेहतर की जा रही हैं, बल्कि आपातकालीन सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

जम्मू का रैजीडैंसी रोड अब सिर्फ एक बाजार नहीं, बल्कि एक आधुनिक हाईस्ट्रीट के रूप में विकसित किया जा रहा है जहां सुरक्षा, सौंदर्य और सुविधा का बेहतरीन मेल नजर आएगा। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इस क्षेत्र में पैदल चलने वालों के लिए सुंदर फुटपाथ, सजावटी लाइटें, बैठने की व्यवस्था, पौधे और भूमिगत संचार लाइनें तैयार की जा रही हैं।

इन इलाकों में फायर टैंडर पहुंचना मुश्किल

पुराने जम्मू शहर में कनक मंडी, प्रतापगढ़ मोहल्ला, मोहल्ला दारूगिरां, रघुनाथ पुरा, पक्की ढक्की, पीरमिट्ठा, सराजें-दी ढक्की, बावा लाल दयाल गली, जैन बाजार, पटेल बाजार, मस्तगढ़ मोहल्ला, गली पीरखो, मोहल्ला जुलाका, पक्की ढक्की, गली खिलौनियां, गली कालीजन्नी इत्यादि ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर फायर टैंडर वाहन का पहुंचना मुश्किल है।

आग लगने पर तुरंत मिलेगा पानी

फायर हाइड्रैंट एक विशेष जल स्त्रोत है, जो आग लगने की स्थिति में तुरंत पानी उपलब्ध कराता है। यह प्रणाली भूमिगत पाइपलाइन, वाल्व, नोजल और होज के माध्यम से फायर ब्रिगेड को तेजी से कार्रवाई में मदद करती है। खासकर व्यस्त सड़कों और तंग गलियों में जहां फायर टैंडर का पहुंचना मुश्किल होता है, वहां फायर हाइड्रैंट आग पर काबू पाने में अहम भूमिका निभाते हैं। इससे जान-माल के नुकसान को कम किया जा सकता है। गौरतलब है कि 14 मार्च 2022 को रैजीडैंसी रोड पर मोहल्ला दारूगिरां को जाने वाली गली में स्थित कबाड़ के गोदाम में सिलैंडर फटने से लगी आग में 4 नागरिकों की मौत और 15 अन्य घायल हो गए थे।

‘रैजीडैंसी रोड को हाईस्ट्रीट के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। फायर हाइड्रैंट सिस्टम आग की घटनाओं पर काबू पाने में काफी मददगार साबित होगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!