Edited By Neetu Bala, Updated: 27 Apr, 2025 12:49 PM

इस मामले की जांच के लिए एस.एस.पी. जम्मू जोगिंद्र सिंह के आदेश पर नवाबाद के थाना प्रभारी दीपक पठानिया के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया था।
जम्मू : गटारू हत्या मामले में नवाबाद पुलिस ने प्राथमिकी संख्या 14/2025 के अंतर्गत धारा 103(1), 49, 111(2)(ए), 304 बी.एन.एस. व शस्त्र अधिनियम की धारा 3/4/25 में आरोप तय करते हुए 8 गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ जम्मू के माननीय सब-जज कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया। गिरफ्तार आरोपियों में हर्ष सिंह उर्फ बंटा निवासी बिक्रम चौक, अभय प्रताप सिंह उर्फ मूई निवासी नई बस्ती, मिथुन कुमार निवासी धून, शिव कुमार उर्फ कोड़ा निवासी तालाब तिल्लो, अमित कुमार उर्फ चिड़ी निवासी तालाब तिल्लो, अरुण कुमार निवासी बिक्रम चौक, युद्धवीर सिंह निवासी सांबा एवं रुहान फारूक निवासी गूल, रामबन; फिलहाल सिद्धड़ा जम्मू शामिल हैं।
ये भी पढ़ेंः Pahalgam हमले में NIA ने संभाली कमान... गृह मंत्रालय के दिए आदेश
इसके साथ ही पुलिस ने 3 फरार आरोपियों के खिलाफ अदालत से गैर-मौजूदगी में मुकद्दमा चलाने की मांग की है। फरार आरोपियों में विकास सलाथिया उर्फ विक्की खौफ निवासी विजयपुर, विक्रमजीत सिंह निवासी अमृतसर एवं बोध राज उर्फ गुग्गी निवासी सांबा शामिल हैं। इसके अलावा 2 किशोर आरोपियों के खिलाफ अलग से चार्जशीट तैयार कर अगले सप्ताह किशोर न्याय बोर्ड जम्मू में दाखिल की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः बौखलाहट में Pakistan... बोर्डर पर की गोलीबारी, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब
गौरतलब है कि इस मामले की जांच के लिए एस.एस.पी. जम्मू जोगिंद्र सिंह के आदेश पर नवाबाद के थाना प्रभारी दीपक पठानिया के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया था।
जांच टीम ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में कई स्थानों पर छापेमारी करने के उपरांत आरोपियों को गिरफ्तार किया था। अब तक की कार्रवाई में पुलिस ने 3 वाहन, 4 पिस्टल, कई मैगजीन और गोलियां तथा 2 तेजधार हथियार बरामद किए हैं। कुल मिलाकर इस केस में अब तक 13 आरोपियों की भूमिका सामने आ चुकी है तथा पुलिस द्वारा मामले की आगे की जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here