Edited By Neetu Bala, Updated: 06 May, 2024 11:58 AM

ऐतिहासिक मुगल रोड पर फिर वाहनों की आवाजायी शुरू हो गई है।
पुंछ ( धनुज शर्मा) : जम्मू-कश्मीर की ऐतिहासिक मुगल रोड को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि मुगल रोड को लगभग 12 दिनों के अंतराल के बाद रविवार को एक बार फिर से यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। कश्मीर को पुंछ राजौरी से जोड़ने वाली ऐतिहासिक मुगल रोड पर फिर वाहनों की आवाजायी शुरू हो गई है। जिसके बाद मुगल रोड द्वारा लोग अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए, वहीं मुगल रोड पर यातायात बहाल होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
ये भी पढ़ेंः Poonch Terrorist Attack: क्षेत्र में तलाशी अभियान तेज, पूछताछ के लिए 6 लोगों को हिरासत में लिया
ये भी पढ़ेंः Jammu News: जम्मू-राजौरी राजमार्ग दर्दनाक हादसा, पुल से फिसल कर नदी में जा गिरी कार
गौरतलब है कि ऐतिहासिक मुगल रोड एक महतवपूर्ण सड़क मार्ग है जिसके द्वारा रोजाना सैंकड़ों वाहनों में हज़ारों मुसाफिर इधर से उधर आते-जाते हैं, जबकि पुंछ -राजौरी-अनंतनाग लोकसभा सीट के वर्चस्व में आने के बाद इस मार्ग का महत्व और भी बड़ जाता है। बीते दिनों जिले में हुई वर्षा तथा क्षेत्र में हुई बर्फबारी के कारण मुगल रोड बंद हो गई थी, जबकि लोक निर्माण विभाग द्वारा युद्धस्तर पर मार्ग खोलने हेतु अभियान चलाया गया था, परंतु बार-बार हो रहे भूस्खलन एवं हिमस्खलन के कारण मुगल रोड खोलने में दिक्कतें आ रही थीं। भारी मशक्कत के बाद रविवार को संपर्क फिर से बहाल किया गया है। वहीं अधिकारियों का कहना था कि मार्ग पर होने वाले हिमस्खलन को लेकर वे सतर्क हैं और कई स्थानों पर भारी मशीनरी के साथ कर्मी तैनात किए हैं कि अगर कोई बाधा आती है तो उसे फौरन दूर किया जाएगा।