Edited By VANSH Sharma, Updated: 29 Apr, 2025 12:15 PM

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है।
जम्मू डेस्क : हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है। इस आतंकी हमले में शामिल हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान के बारे में सबसे चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। जांच में पता चला है कि हाशिम मूसा पाकिस्तान की सेना की स्पेशल फोर्स पैरा कमांडो यूनिट का पूर्व कमांडर रह चुका है।
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि पाकिस्तानी सेना ने हाशिम मूसा को कुछ समय के लिए लश्कर-ए-तैयबा के हवाले किया था, ताकि वह जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला कर सके। मिली जानकारी के मुताबिक हाशिम को खासतौर पर पर्यटकों और आम लोगों को निशाना बनाने के लिए भेजा गया था। इसके अलावा यह भी सामने आया है कि अक्टूबर 2024 में गंदरबल और बारामुला में हुए आतंकी हमलों में भी हाशिम मूसा शामिल था।
यह जानकारी 15 ओवरग्राउंड वर्करों से पूछताछ के दौरान सामने आई है। आपको बता दें कि ओवरग्राउंड वर्कर वे लोग होते हैं जो आतंकियों को छुपने की जगह, खाना, जानकारी और दूसरी मदद देते हैं। इस खुलासे के बाद भारतीय एजेंसियां अब हाशिम मूसा और उसके पाकिस्तानी कनेक्शन की गहराई से जांच कर रही हैं। आपको बता दें कि इन हाशिम मूसा के साथ-साथ अन्य आतंकियों पर 20 लाख का इनाम रखा गया है। इन आतंकियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में घूमने आए पर्यटकों पर ओपन फायरिंग की थी, जिसमें 28 लोगों की मौत हो गई थी व अन्य घायल हो गए थे।