Edited By VANSH Sharma, Updated: 27 Apr, 2025 10:55 PM

माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए एक खुशखबरी सामने आई है।
कटड़ा : माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। कटरा में बन रहा इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) अब लगभग तैयार है और मई के पहले सप्ताह से यह पूरी तरह से काम करना शुरू कर देगा।
यह जानकारी श्राइन बोर्ड की हाल ही में हुई अहम बैठक में दी गई। बैठक की अध्यक्षता सीईओ अंशुल गर्ग ने की और इसमें सुरक्षा एजेंसियों, सेना, खुफिया विभाग और नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे। बैठक में मंदिर परिसर और यात्रा मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था की निरीक्षण की गई।
सीईओ अंशुल गर्ग ने बताया कि यह नया सेंटर अत्याधुनिक तकनीकों से लैस होगा। इसमें 700 से ज्यादा CCTV कैमरे लगाए गए हैं जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), फेस रिकग्निशन और PTZ कैमरा तकनीक से जुड़े होंगे। इसके जरिए पूरे रास्ते की रियल टाइम निगरानी की जा सकेगी। इस हाईटेक सिस्टम से किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया देना आसान होगा और श्रद्धालुओं की सुरक्षा पहले से कहीं ज्यादा पक्की हो जाएगी।