Samba में मची हाहाकार, एक ही कमरे में इस हाल में मिले महिला व युवक

Edited By Neetu Bala, Updated: 21 Apr, 2025 10:23 AM

there is uproar in samba woman and young man in this condition in same room

महिला शादीशुदा है और युवक 19 वर्षीय नरेश कुमार हरदोई यूपी का रहने वाला है।

सांबा (अजय सिंह): जिला सांबा के बड़ी ब्राह्मणा में उस समय सनसनी फैल गई जब एक कमरे के भीतर एक महिला और एक युवक फंदे से लटकता हुआ मिला। महिला शादीशुदा है और उसकी पहचान सरिता देवी निवासी हरदोई यूपी के तौर पर हुई है और मृतक युवक 19 वर्षीय नरेश कुमार भी हरदोई यूपी का रहने वाला है। हालांकि दोनों के गांव अलग-अलग हैं। जानकारी अनुसार दोनों मृतक मौजूद समय में जिला सांबा के बड़ी ब्राह्मणा के इंडस्ट्रियल एरिया में एक पैंसिल कारखाने में काम करते हैं। 

ये भी पढे़ंः  Amarnath यात्रियों के लिए खुशखबरी.... इस साल यात्रा होगी आसान, मिलेगी खास सुविधा

जानकारी अनुसार बड़ी ब्राह्मणा के बरजानी मीन सरकार में एक किराए के कमरे में दोनों के लटके होने पर हंगामा मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस इस बात की जांच भी कर रही है कि कहीं प्रेम प्रसंग में दोनों ने आत्महत्या तो नहीं की या फिर कोई और कारण है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!