Edited By Sunita sarangal, Updated: 16 Apr, 2025 01:14 PM

इस सफलता को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस की जमकर सराहना की है।
सांबा(अजय): सांबा पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस थाना गोरन के प्रभारी बलबीर कुमार की देखरेख में पुलिस टीम ने धाकी खड्ड इलाके में पशु तस्करों के प्रयास को विफल कर दिया।
यह भी पढ़ेंः हाय गर्मी! Jammu Kashmir में लोगों को कब मिलेगी राहत, पढ़ें Weather Update
मिली जानकारी के अनुसार कुछ अज्ञात तस्कर पशुओं को अवैध रूप से ले जाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने समय रहते कार्रवाई करते हुए 6 मवेशियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त करा लिया। मौके से तस्कर फरार होने में कामयाब हो गए, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir के Students अब नहीं जा पाएंगे Picnic पर! शिक्षा मंत्री ने जारी किए सख्त निर्देश
इस सफलता को लेकर स्थानीय लोगों ने सांबा पुलिस की जमकर सराहना की है। उन्होंने कहा कि यह प्रयास पशु तस्करी पर रोक लगाने की दिशा में एक अहम कदम है। सांबा पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि जिले में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पशु तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir : लोगों के लिए Good News, नए Bridge की हुई शुरूआत
पुलिस ने इस कार्रवाई को अपनी लगातार चल रही विशेष मुहिम का हिस्सा बताया है, जिसके तहत अवैध तस्करी पर शिकंजा कसा जा रहा है। पुलिस की इस सतर्कता और तत्परता ने साबित कर दिया है कि कानून के रखवाले हर वक्त जनता की सुरक्षा के लिए तत्पर हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here