Amarnath यात्रियों के लिए खुशखबरी.... इस साल यात्रा होगी आसान, मिलेगी खास सुविधा

Edited By Neetu Bala, Updated: 20 Apr, 2025 11:26 AM

good news for amarnath pilgrims   this year the journey will be easier

श्री अमरनाथ शुरू होने वाली है जिसके चलते तीर्थयात्रा की तैयारियां जोरों से चल रही है।

जम्मू डेस्क :  श्री अमरनाथ शुरू होने वाली है जिसके चलते तीर्थयात्रा की तैयारियां जोरों से चल रही है। प्रशासन द्वारा श्रीनगर और आसपास के क्षेत्रों में आवश्यक प्रबंधों की समीक्षा की जा रही है। जिला उपायुक्त डॉ. बिलाल मोहिउद्दीन की अध्यक्षता में हुई बैठक में यात्रा के सुचारू संचालन के लिए पुलिस और नागरिक प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा की गई। 

इस साल की अमरनाथ यात्रा में क्या है खास

 इस साल, श्रद्धालुओं के लिए यात्रा खास होने वाली है। आपको बता दें कि इस बार रेल मार्ग का विकल्प भी उपलब्ध होगा , जिससे यात्रा और भी सरल हो जाएगी। ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक परियोजना पूरी हो चुकी है और इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री द्वारा जल्द की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः  जम्मू-पठानकोट National Highway पर दर्दनाक हादसा, 2 युवकों की मौके पर मौ*त

इसके इलावा यात्रियों की सुविधा के लिए यात्रा के लिए बिजली, पानी, सफाई, आपदा न्यूनीकरण, चिकित्सा सुविधाओं आदि का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इसके अलावा, यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था को भी बेहतर बनाने की निर्देश दिए गए हैं, जिसमें मोबाइल शौचालय और स्नानघरों की आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का उल्लेख है।

यात्रा में सेवाएं देने वालों का पंजीकरण भी शुरू कर दिया गया है, जिससे पिट्ठू, पालकी और घोड़े वालों को पहले से रजिस्टर किया जा सके। इस प्रकार की तैयारियों से आशा है कि तीर्थयात्रा का अनुभव श्रद्धालुओं के लिए शांत और सुविधाजनक होगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!