Edited By VANSH Sharma, Updated: 29 Apr, 2025 09:58 AM

पाकिस्तान आर्मी ने एक बार फिर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की।
जम्मू डेस्क : 28-29 अप्रैल की रात को पाकिस्तान आर्मी ने एक बार फिर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की।पाकिस्तान आर्मी ने एक बार फिर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की। यह फायरिंग जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा और बारामुला जिलों के पास नियंत्रण रेखा (LoC) पर और जम्मू के अखनूर सेक्टर में की गई।
पाकिस्तानी सेना ने छोटे हथियारों से फायरिंग की, लेकिन भारतीय सेना ने बहुत ही शांत और असरदार तरीके से इसका जवाब दिया। भारतीय सेना ने स्थिति को नियंत्रण में रखते हुए सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बनाए रखी। भारतीय जवान पूरी तरह सतर्क हैं और किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार हैं।