Edited By Kamini, Updated: 29 Oct, 2025 02:22 PM

जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है।
सांबा (अजय): जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार सांबा मानसर सड़क के धंसे हिस्से का काम जल्द ही पुरा होना जा रहा है। पिछले 3 महीने से खराब सड़क के मूद्दे का मामले सांबा विधायक सुरजीत सिंह सलाथिया द्वारा विधानसभा में उठाए जाने के बाद अब लोगों को उम्मीद दिख रही है कि सड़क के टूटे हुए हिस्से का काम तेज गति से हो सकेगा।
वहीं मंगलवार को पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी मानसर मार्ग पर जमोडा के पास धंसी हुई सड़क के हिस्से के काम को देखने के लिए पहुंचे और वहां पर जल्द से जल्द काम पूरा करने की रणनीति पर चर्चा की। आपकों बता दें कि सांबा मानसर सड़क पर एक हिस्सा 1 अगस्त को जमोडा के पास धंस गया था और उस दौरान ही बड़े वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई थी।

इस सड़क पर आने वालों का रोजगार पूरी तरह से ठप्प हो गया था और लोग लगातार प्रशासन के समक्ष इस मूद्दे को उठा रहे थे, लेकिन टैंडर होने के बाद भी रफ्तार बहुत कम थी, जिसके बाद विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायक सुरजीत सिंह सलाथिया ने इस मूद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि अगर यह सड़क ठीक हो जाती तो जम्मू में जाम की नौबत नहीं आती। उन्होंने कहा कि कश्मीर जाने का यह बाईपास मार्ग है और यह बंद है। वहीं मंगलवार को इस काम में बहुत अधिक स्पीड और लेबर की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है। वहीं उम्मीद है कि दस नवंबर तक काम पूरा हो जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here