फरार Narco Terrorist पर चला SIA का डंडा, लाखों की सम्पत्ति पर लिया सख्त Action
Edited By Neetu Bala, Updated: 26 Jul, 2024 02:10 PM
नारको टेररिस्ट लियाकत हुसैन पुत्र मोहम्मद हुसैन जो कि नार्को को टेररिज्म के एक मामले में आरोपी है और पिछले एक वर्ष से अधिक समय से फरार चल रहा है।
पुंछ ( धनुज ) : नार्कोटूरिज्म और नार्कोटिक्स के खिलाफ जारी अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज स्टेट इंवैस्टिग एजेंसी एस आई ए ने पुंछ जिले के भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा से सटे खड़ी करमाडा में एक नारको टेररिस्ट की संपत्ति जब्त/ अटैक की। नारको टेररिस्ट लियाकत हुसैन पुत्र मोहम्मद हुसैन जो कि नार्को को टेररिज्म के एक मामले में आरोपी है और पिछले एक वर्ष से अधिक समय से फरार चल रहा है।
ये भी पढ़ेंः J&K Weather: जम्मू-कश्मीर में गर्मी का कहर जारी, मौसम विभाग ने कहा ऐसे होगी बारिश
जिसको लेकर एस आई ए के आग्रह पर सत्र न्यायालय पुंछ की तरफ से आरोपी की संपत्ति को अटैच करने की आदेश दिए गए थे। जिस पर आज तहसीलदार हवेली पुंछ अजहर मजीद की अगुवाई में पुलिस और एस आई ए की टीम ने गांव खड़ी करमाडा के प्रमुख लोगों, आरोपी के पिता की उपस्थिति में आरोपी की संपत्ति पर अपना बोर्ड लगाकर उसे अटैच कर दिया।
ये भी पढ़ेंः Kargil से PM Modi का पाकिस्तान को दो टुक संदेश, कहा- इतिहास से सबक लें...