फरार Narco Terrorist पर चला SIA का डंडा, लाखों की सम्पत्ति पर लिया सख्त Action

Edited By Neetu Bala, Updated: 26 Jul, 2024 02:10 PM

sia takes action against narco terrorists attaches property worth lakhs

नारको टेररिस्ट लियाकत हुसैन पुत्र  मोहम्मद हुसैन जो कि नार्को को टेररिज्म के एक मामले में आरोपी है और पिछले एक वर्ष से अधिक समय से फरार चल रहा है।

पुंछ ( धनुज ) :  नार्कोटूरिज्म और नार्कोटिक्स के खिलाफ जारी अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज स्टेट इंवैस्टिग एजेंसी एस आई ए ने पुंछ जिले के भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा से सटे खड़ी करमाडा में एक नारको टेररिस्ट की संपत्ति जब्त/ अटैक की। नारको टेररिस्ट लियाकत हुसैन पुत्र  मोहम्मद हुसैन जो कि नार्को को टेररिज्म के एक मामले में आरोपी है और पिछले एक वर्ष से अधिक समय से फरार चल रहा है।

ये भी पढ़ेंः J&K Weather: जम्मू-कश्मीर में गर्मी का कहर जारी, मौसम विभाग ने कहा ऐसे होगी बारिश

 जिसको लेकर एस आई ए के आग्रह पर सत्र न्यायालय पुंछ की तरफ से आरोपी की संपत्ति को अटैच करने की आदेश दिए गए थे। जिस पर आज तहसीलदार हवेली पुंछ अजहर मजीद की अगुवाई में पुलिस और एस आई ए की टीम ने गांव खड़ी करमाडा के प्रमुख लोगों, आरोपी के पिता की उपस्थिति में आरोपी की संपत्ति पर अपना बोर्ड लगाकर उसे अटैच कर दिया।

ये भी पढ़ेंः Kargil से PM Modi का पाकिस्तान को दो टुक संदेश, कहा- इतिहास से सबक लें...

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!