Apple Event 2025: इस बार iphone 17 सीरीज में दिखेंगे बड़े बदलाव, आज रात होगा Launch

Edited By VANSH Sharma, Updated: 09 Sep, 2025 06:53 PM

apple event 2025 big changes will be seen in the iphone 17 series

iPhone के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जैसा कि सब जानते हैं, 9 सितंबर को Apple का सालाना लॉन्च इवेंट होने वाला है।

जम्मू डेस्क: iPhone के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जैसा कि सब जानते हैं, 9 सितंबर को Apple का सालाना लॉन्च इवेंट होने वाला है। इस इवेंट में कंपनी अपने नए iPhone 17 सीरीज़, Apple Watch Series 11, SE और AirPods 3 लॉन्च करेगी। भारत में इसे रात 10:30 बजे लाइव देखा जा सकेगा।

हर साल की तरह इस बार भी ऐप्पल अपने फोन के डिज़ाइन, कैमरा और परफॉर्मेंस में बड़े बदलाव करने वाला है। लेकिन लॉन्च से पहले ही iPhone 17 सीरीज़ से जुड़ी कई अहम जानकारियां और फीचर्स लीक हो चुके हैं, जिन्होंने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है। मार्केट में iPhone के नए मॉडल्स को लेकर कई बातें सामने आ रही हैं, जिनमें फोन की स्पेसिफिकेशन से लेकर डिज़ाइन तक की जानकारी शामिल है। आइए जानते हैं iPhone 17 सीरीज़ में क्या-क्या नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

iPhone 17

स्टैंडर्ड iPhone 17 में इस बार कई नई खूबियां मिलने की उम्मीद है। इसमें 6.3 इंच का बड़ा 120Hz ProMotion डिस्प्ले मिलेगा, जो हमेशा ऑन रहेगा। फोन में नया 24MP सेल्फी कैमरा, तेज़ A19 प्रोसेसर और 25W Qi2 MagSafe वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इसे 6 नए रंगों में लॉन्च किया जाएगा, जैसे स्टील ग्रे, ग्रीन और पर्पल।

iPhone 17 Air

ऐप्पल इस बार पुराने Plus मॉडल की जगह नया वेरिएंट iPhone 17 Air लॉन्च कर रहा है। यह फोन बेहद पतला (5.5mm) और हल्का (145 ग्राम) होगा। इसमें 6.6 इंच ProMotion डिस्प्ले, 48MP सिंगल कैमरा, A19 चिप, 12GB RAM और 3,000mAh बैटरी मिलेगी। साथ ही नया Action और Camera Control बटन भी मिलेगा। यह चार रंगों में आएगा, जिसमें लाइट गोल्ड और स्काई ब्लू खास हैं।

iPhone 17 Pro और Pro Max

iPhone 17 की Pro और Pro Max सीरीज़ में इस बार बड़े बदलाव किए गए हैं। इन दोनों मॉडल्स में नया हॉरिज़ॉन्टल कैमरा बार डिज़ाइन होगा। इनमें 48MP टेलीफोटो लेंस मिलेगा, जो 8X ऑप्टिकल ज़ूम और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करेगा। iPhone 17 Pro Max में बड़ी 5,088mAh बैटरी होगी, जबकि दोनों की शुरुआती स्टोरेज 256GB से होगी। साथ ही नया Wi-Fi 7 चिप भी मिलेगा। रंगों में डार्क ब्लू और ऑरेंज का विकल्प मिलेगा।

कीमत और लॉन्च

भारत में iPhone 17 सीरीज़ की अनुमानित कीमत इस प्रकार है:

iPhone 17: ₹79,900
iPhone 17 Air: ₹89,900 – ₹95,900
iPhone 17 Pro: ₹1,29,900+
iPhone 17 Pro Max: ₹1,49,900+

लॉन्च और सेल की बात करें तो उम्मीद है कि iPhone 17 के प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से शुरू होंगे। भारत और कई अन्य देशों में 19 सितंबर से यह फोन सेल के लिए मार्केट में उपलब्ध होंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!