Edited By Neetu Bala, Updated: 03 Jul, 2025 04:53 PM

टोकन प्राप्त करने के दौरान बड़ी भीड़ और देरी के कारण विवाद हो गया।
जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा शुरू होने के बाद यात्री अमरनाथ यात्रा के लिए बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए जम्मू पहुंच रहे हैं। उसी के चलते ही उन्हें पहले सरस्वती धाम से टोकन लेकर अपनी रजिस्ट्रेशन करानी पड़ रही है। जिस कारण यात्री तपती धूप उमेश्वरी घर में और सड़क पर बैठकर अपने टोकन लेने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि इसी को देखते हुए जम्मू स्मार्ट सिटी की तरफ से यात्रियों के लिए आर्टिफिशियल रेन का भी इंतजाम किया गया है जब यात्रियों को गर्मी महसूस होती है तो जम्मू स्मार्ट सिटी की आर्टिफिशियल बारिश करने वाली गाड़ी यात्रियों पर आर्टिफिशियल बारिश कर रही है जिससे कुछ राहत मिल रही है।
ये भी पढ़ेंः Udhampur में पुलिस की कार्रवाई, नशीले कैप्सूल बरामद
आज मिली खबर के अनुसार अमरनाथ यात्रा के लिए टोकन प्राप्त करने के दौरान बड़ी भीड़ और देरी के कारण विवाद हो गया। टोकन काउंटर पर इंतजार कर रहे लोगों में धक्कामुक्की शुरू हो गई। इस झुंझलाहट और अफरा-तफरी के बीच एक महिला भी मामूली घायल हुई। इस भगदड़ में किसी की चप्पल गिर गई, तो कुछ लोग अपना आधार कार्ड भी वहीं छोड़कर भाग गए।
घायल महिला ने बताया कि इससे महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here