Edited By Neetu Bala, Updated: 03 Jul, 2025 04:06 PM

मामले को आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए सहायक औषधि नियंत्रक, ऊधमपुर को सूचित कर दिया गया है।
ऊधमपुर : मादक पदार्थों के खतरे और इसके प्रचारकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए, ऊधमपुर पुलिस ने पुलिस स्टेशन रैंबल के अधिकार क्षेत्र में एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 2300 नशीले कैप्सूल (प्रीगाबालिन) बरामद किए हैं।
थाना रैंबल के पुलिस दल ने एसएचओ के नेतृत्व में कैंबल डंगा में वाहन चेकिंग नाके के दौरान एक पैदल यात्री को संदिग्ध आधार पर रोका, जो ऊधमपुर की ओर से जिब की ओर जा रहा था। उक्त व्यक्ति की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 2300 नशीले कैप्सूल (प्रीगाबालिन) बरामद किए गए।
ये भी पढ़ेंः BJP के 14 विधायकों ने CM Omar Abdullah से की मुलाकात, जानें क्यूं
आरोपी व्यक्ति की पहचान मग्गर सिंह पुत्र फकीर चंद निवासी समोल, ऊधमपुर के रूप में हुई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया तथा उसके कब्जे से प्रतिबंधित सामग्री भी जब्त कर ली गई। मामले को आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए सहायक औषधि नियंत्रक, ऊधमपुर को सूचित कर दिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here