Edited By Neetu Bala, Updated: 07 Jul, 2025 12:51 PM

आपातकालीन स्थिति में सहायता प्रदान करने के लिए श्राइन बोर्ड के कर्मचारियों को भी मार्ग पर तैनात किया गया है
जम्मू : घने कोहरे और खराब मौसम के कारण जम्मू के पास त्रिकुटा पहाड़ियों में स्थित श्री माता वैष्णो देवी मंदिर के तीर्थयात्रियों के लिए संचालित हैलीकॉप्टर सेवा रविवार को लगातार तीसरे दिन स्थगित रही। अभी मिली ताजा जानकारी के अनुसार यह सेवा खबर लिखे जाने तक स्थगित थी।
श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन के इच्छुक श्रद्धालु जम्मू के पास कटड़ा कस्बे से सांझी छत तक हैलीकॉप्टर से सफर करते हैं। एक अधिकारी ने बताया, ‘रियासी जिले के इस तीर्थ स्थल में मौसम खराब और घना कोहरा होने के कारण कटड़ा से सांझी छत तक की हैलीकॉप्टर सेवा तीसरे दिन भी स्थगित रही।'
उन्होंने कहा कि तीर्थयात्री पैदल और पिट्ठू, पालकी तथा टट्टू सेवाओं के जरिए भवन तक पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि मौसम में सुधार होने के बाद ही हैलीकॉप्टर सेवा फिर से शुरू की जाएगी।
उन्होंने हालांकि कहा कि तीर्थयात्रियों का मार्गदर्शन करने और किसी भी आपातकालीन स्थिति में सहायता प्रदान करने के लिए श्राइन बोर्ड के कर्मचारियों को भी मार्ग पर तैनात किया गया है। वर्तमान में 12,000 से 15,000 तीर्थयात्री प्रतिदिन कटड़ा आधार शिविर में भवन तक पहुंचने और पवित्र मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंच रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here