Jammu University को मिली Achievement, इस कोर्स को मिली NCTE की मान्यता
Edited By Neetu Bala, Updated: 18 Jan, 2025 07:49 PM

विभाग के एमएड कोर्स को राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (NCTE), नई दिल्ली से मान्यता मिल गई है।
जम्मू डेस्क : Jammu University के एजुकेशन विभाग ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। विभाग के एमएड कोर्स को राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (NCTE), नई दिल्ली से मान्यता मिल गई है। यह मान्यता 2025 से प्रभावी होगी। एनसीटीई देश में शिक्षक शिक्षा के निकाय के रूप में कार्य करता है। Jammu University का एजुकेशन विभाग जम्मू-कश्मीर में शिक्षक शिक्षा के सबसे पुराने विभागों में से एक है।
ये भी पढे़ं : महाकुम्भ : जम्मू से प्रयागराज के लिए Bus सेवा शुरू, खबर में पढ़ें Timing व किराया
विभाग के अध्यक्ष Prof. Rajeev Ratan ने बताया कि यह मान्यता नई दिल्ली में हुई एक बैठक में दी गई, जिसमें विभाग द्वारा प्रस्तुत सभी दस्तावेजों की समीक्षा की गई।
ये भी पढ़ें ः जम्मू से Dehli के लिए चलेगी Train, आज से होगी शुरूआत
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here