Edited By Neetu Bala, Updated: 19 Mar, 2025 01:08 PM

मंगलवार को शाम तक 22100 श्रद्धालु भवन की ओर प्रस्थान कर चुके थे और उनका आना लगातार जारी था।
कटड़ा : मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए श्रद्घालुओं की बढ़ती संख्या एक बार फिर से कटड़ा में चहल-पहल का माहौल बना रही है। हाल ही में 29413 श्रद्धालुओं ने मां के दर पर हाजिरी लगा। कटड़ा से भवन तक की यात्रा में श्रद्धालु अपने प्रियजनों के साथ सुख-शांति के लिए प्रार्थना करते हुए जा रहे हैं।
जिसके चलते श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों पर बिजली, गर्म पानी और कंबल की उचित व्यवस्था की है। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए आपदा प्रबंधन दल और पुलिस प्रशासन की तैनाती की गई है।
मौसम साफ रहने और सभी सुविधाएं सुचारु रहने के कारण यात्रा सुगम रही। श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर, बैटरी कार, रोपवे, घोड़े, पिट्ठू और पालकी जैसी सुविधाएं मिल रही है। मंगलवार को शाम तक 22100 श्रद्धालु भवन की ओर प्रस्थान कर चुके थे और उनका आना लगातार जारी था।
हालांकि, महाकुंभ की वजह से पहले कुछ समय के लिए यात्रा में कमी आई थी, लेकिन जैसे-जैसे बच्चों की परीक्षाएं समाप्त हो रही हैं, भीड़ बढ़ने लगी है। स्थानीय व्यापारियों की उम्मीदें फिर से जाग गई हैं, क्योंकि श्रद्धालु बाजार में खरीदारी कर रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here