Pak में आतंकी हमलों के बीच J&K बना टारगेट, इस इलाके में बढ़ी सुरक्षा
Edited By Neetu Bala, Updated: 19 Mar, 2025 02:02 PM

पुंछ जिले में भी सुरक्षाबल व पुलिस अलर्ट हो गई है। सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत की जा रही है।
पुंछ : पाकिस्तान में तेजी से हो रहे आतंकी हमलों के बीच भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी पाक परस्त आतंकियों की घिनौनी हरकत की आशंका है। जिसके चलते पुंछ जिले में भी सुरक्षाबल व पुलिस अलर्ट हो गई है। सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुंछ मोहन शर्मा ने पुंछ पुलिस के विशेष दस्ते के साथ भारत-पाक नियंत्रण रेखा स्थित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक हैड क्वार्टर नीरज शर्मा भी मौजूद थे। पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्र का जायजा लिया और सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करते हुए तैनात अधिकारियों के साथ चर्चा भी की।
ये भी पढ़ेंः माता वैष्णो देवी में चप्पे-चप्पे पर CRPF व पुलिस के जवान... अचानक क्यों बढ़ी इतनी सुरक्षा ?
सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत करते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों की तरफ होने वाली हर गतिविधि पर विशेष नजर रखने के लिए कहा गया है। इसी क्रम में पुलिस द्वारा जिले के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई है जबकि विशेष नाके लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी के बाद प्रवेश की अनुमति दी गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here