Edited By Kamini, Updated: 15 Jul, 2025 11:51 AM

जिले में एक भयानक हादसा घट गया, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई।
डोडा (मीर आफताब/पारुल दूबे) : जिले में एक भयानक हादसा घट गया, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत व दर्जनों लोग घायल हो गए। डोडा के उपायुक्त हरविंदर सिंह (IAS) ने बताया कि एक टेम्पो वाहन अनियंत्रित होकर पौंडा क्षेत्र में गहरी खाई में गिर गया, जिससे यह हादसा हुआ। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार टेम्पो में 22 लोग सवार थे।
उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया है कि घायलों के इलाज में किसी प्रकार की कमी न रहने दी जाए और सभी आवश्यक चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। सूत्रों के अनुसार, पीड़ितों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि कुछ जानकारी अभी इंतजार है। हादसे के बाद पुलिस टीम और स्थानीय लोगों ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। घायलों का जीएमसी डोडा में इलाज चल रहा है, वहीं एक बच्ची को जीएमसी जम्मू रैफर कर दिया गया है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here