Edited By Neetu Bala, Updated: 06 Nov, 2024 05:55 PM
बीजेपी सदस्यों के हंगामे और जोरदार विरोध के कारण कार्यवाही बार-बार बाधित हुई, जिसके बाद अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी।
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बुधवार को हंगामे के बीच 'जय श्रीराम' के नारे गूंज उठे, जब पुराने राज्य की विशेष स्थिति को बहाल करने के लिए केंद्र और निर्वाचित प्रतिनिधियों के बीच बातचीत की मांग वाला एक प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव पारित होने के बाद विधानसभा में हंगामा हो गया और भाजपा सदस्य आसन के सामने आकर दस्तावेज की प्रतियां फाड़ने लगे और विधानसभा अध्यक्ष और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनएसी) सरकार के खिलाफ नारे लगाने लगे। बीजेपी सदस्यों के हंगामे और जोरदार विरोध के कारण कार्यवाही बार-बार बाधित हुई, जिसके बाद अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी।
ये भी पढ़ेंः Article 370 की बहाली का प्रस्ताव पास होने के बाद बोले CM Omar...
नेशनल कॉन्फ्रेंस और बीजेपी ने जहां एक-दूसरे पर निशाना साधा, वहीं कुछ सदस्यों ने 'जय श्रीराम' समेत कई नारे लगाए। भाजपा सदस्यों ने '5 अगस्त जिंदाबाद', 'जय श्रीराम', 'वंदे मातरम', 'देश विरोधी एजेंडा नहीं चलेगा', 'जम्मू विरोधी एजेंडा नहीं चलेगा', 'पाकिस्तानी एजेंडा नहीं चलेगा' जैसे नारे लगाए। विधानसभा अध्यक्ष हाय हाय' के नारे लगाए. बीजेपी नेता प्रतिपक्ष सुनील कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा, 'हमारे पास रिपोर्ट है कि आपने (स्पीकर) कल मंत्रियों की बैठक बुलाई और प्रस्ताव का मसौदा खुद तैयार किया।
ये भी पढे़ंः एक बार फिर सुर्खियों में J-K का यह अस्पताल, मरीजों के साथ इस तरह की जा रही लूट
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here