एक बार फिर सुर्खियों में J-K का यह अस्पताल, मरीजों के साथ इस तरह की जा रही लूट
Edited By Neetu Bala, Updated: 06 Nov, 2024 02:22 PM
आप को बताते चलें कि जीएमसी राजौरी में एक्स-रे की फिल्में खत्म हो चुकी हैं लेकिन गरीब मरीजों से जीआर के लिए पूरे पेसे लिए जा रहे हैं।
राजौरी ( शिवम बक्शी ) : जीएमसी राजौरी किसी न किसी मुद्दे को लेकर हर बार सुर्खियों में रहता है। आज एक बार फिर GMC में आ रहे मरीजों को किस तरह से लूटा जा रहा है आप सोच भी नहीं सकते। GMC प्रशासन जहा बड़े-बड़े दावे कर रहा है वहीं यह दावे खोखले नजर आ रहे हैं। आप को बताते चलें कि जीएमसी राजौरी में एक्स-रे की फिल्में खत्म हो चुकी हैं लेकिन गरीब मरीजों से जीआर के लिए पूरे पेसे लिए जा रहे हैं।
मरीजों और उनके तीमारदारों ने बताया कि वे एक्स-रे के लिए भुगतान कर रहे हैं लेकिन रिपोर्ट नहीं मिल रही है। कहते हैं की आप मोबाइल में फोटो खीच लें क्योंकि एक्स-रे की फिल्म खत्म हो चुकी है, वहीं राजौरी शहर के लोगों ने कहा की GMC प्रशासन को इस मामले को देखना चाहिए, अगर इस समस्या को जल्द खत्म नहीं किया गया तो वे प्रर्दशन करने को हम मजबूर हो जाएंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here