Edited By VANSH Sharma, Updated: 05 Jul, 2025 05:51 PM

श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी।
जम्मू डेस्क : श्री अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने एक खास तोहफा दिया है। BSNL ने श्री अमरनाथ यात्रा के लिए एक विशेष यात्रा सिम कार्ड लॉन्च किया है, जिसकी मदद से श्रद्धालु कम खर्चे में अपने परिवार से जुड़े रह सकेंगे।
BSNL का यह यात्रा सिम कार्ड सिर्फ ₹196 में मिलेगा और इसकी वैलिडिटी 15 दिन की होगी। यह सिम कार्ड 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा की सुविधा दी जाएगी। यह खास सिम कार्ड जम्मू-कश्मीर के प्रमुख स्थानों जैसे लखनपुर, बालटाल, पहलगाम, भगवती नगर, चंदरकोट से खरीदा जा सकता है।
श्रद्धालुओं को यह सिम कार्ड लेने के लिए कुछ दस्तावेज दिखाने होंगे। श्रद्धालुओं को श्री अमरनाथ यात्रा की पंजीकरण स्लिप, आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र KYC के लिए दिखाने होंगे। इन दस्तावेजों को दिखाने के बाद ही BSNL का सक्रिय सिम कार्ड मिलेगा।
श्री अमरनाथ यात्रा मार्ग पर सिर्फ BSNL का नेटवर्क ही काम करता है। सुरक्षा कारणों की वजह से इस पूरे इलाके में सिर्फ BSNL ने अपने मोबाइल टावर लगाए हैं। अन्य मोबाइल कंपनियों का नेटवर्क इस रास्ते पर उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर में सिर्फ अन्य राज्यों के पोस्टपेड सिम कार्ड ही काम करते हैं। वहां प्रीपेड सिम कार्ड काम नहीं करते। इसलिए, श्रद्धालुओं के लिए यह BSNL यात्रा सिम बहुत ज़रूरी हो जाता है।
आपको बता दें कि बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए पहला जत्था 3 जुलाई को रवाना हो चुका है और यह यात्रा 33 दिनों तक चलेगी। BSNL का यह खास सिम कार्ड श्री अमरनाथ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा। इससे कम दाम में बेहतर नेटवर्क और संपर्क सुविधा मिलेगी, जिससे श्रद्धालु बिना किसी चिंता के अपने परिवार से जुड़े रह सकेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here