Edited By Neetu Bala, Updated: 05 Jul, 2025 03:51 PM

किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
पुंछ ( धनुज ) : पुंछ जिले की सुरनकोट तहसील के बैहराम गल्ला के डैर इलाके में पुलिस और सेना ने एक सफल संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान आतंकियों के एक ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। सुरक्षा बलों ने बरामद हैंड ग्रेनेड को सुरक्षित तरीके से विस्फोट कर नष्ट कर दिया, जिससे क्षेत्र में आतंकवाद की गतिविधियों को रोकने में महत्वपूर्ण सफलता मिली।
जिले की सुरनकोट तहसील के बैहराम गल्ला के डैर क्षेत्र में पुलिस और सेना ने गुप्त सूचना के आधार पर एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाकर एक आतंकी ठिकाने पता लगाया व तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों द्वारा छिपाकर रखे गए कई खतरनाक सामान बरामद किए। इनमें तीन हैंड ग्रेनेड, कुछ गोलियां, चार्ज लीड, सरिया रॉड, वायर कटर, चाकू, पेंसिल सैल, लाइटर और अन्य संदिग्ध सामान मिला।
इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here