Edited By Neetu Bala, Updated: 01 Aug, 2024 03:47 PM
कलाकारों द्वारा नुकड़ नाटक द्वारा लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया।
कटड़ा: स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर आज कटड़ा में 'स्वच्छ कटड़ा स्वच्छ भारत' को लेकर आज कटड़ा में डीसी रियासी विशेष पाल महाजन ने कटड़ा में प्रोग्राम का उद्घाटन किया। जिसमें कलाकारों द्वारा नुकड़ नाटक द्वारा लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया।
ये भी पढ़ेंः जरूरी खबर: श्रीनगर Airport पर पार्किंग करने वाले हो जाएं सावधान, नई प्रणाली हो रही शुरू
इस मौके पर स्कूल के विद्यार्थी, अध्यापक, पुलिस, मुन्सिपल कमेटी, सीआरपीएफ व स्थानीय नागरिकों ने इस स्वच्छता पखवाड़े में भाग लेकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया । इस मौके पर डीसी रियासी विशेष पाल महाजन ने कहा कि स्वच्छता पहले अपने घर से शुरू करें, तभी हम बाहर सफाई रख सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः विस चुनाव: August में चढ़ेगा राजनीतिक पारा, विधानसभा चुनाव की घोषणा संभव
महाजन ने कहा कि गलत तरीके से वाहन पार्क करने वालों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। वहीं उन्होंने कहा कि कटड़ा में सिगरेट-तम्बाकू बैन करने का मुख्य मकसद है कि लोग तम्बाकू के सेवन से दूर रहें।