Edited By Neetu Bala, Updated: 01 Aug, 2024 12:39 PM
श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उन्नत स्वचालित पार्किंग प्रणाली स्थापित की जाएगी।
जम्मू/श्रीनगर: भारतीय विमानन पत्तन प्राधिकरण (ए.ए.आई.) द्वारा पूरे देश में लागू की जा रही प्रक्रिया के तहत श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उन्नत स्वचालित पार्किंग प्रणाली स्थापित की जाएगी। श्रीनगर हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण द्वारा स्थापित की जाने वाली इस उन्नत स्वचालित पार्किंग प्रणाली को विशेष रूप से यात्रियों एवं आगंतुकों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है जिसमें मानवीय हस्तक्षेप को कम से कम किए जाने का प्रयास किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस पार्किंग प्रणाली की मुख्य विशेषता यह है कि इसका स्वाभाविक रूप से उचित और तार्किक टैरिफ के साथ तैयार किया गया डिजाइन वाहन के ठहरने के समय के आधार पर गणना के माध्यम से जो इसे निष्पक्ष और पारदर्शी बनाएगा।
ये भी पढ़ेंः Ladakh में तापमान वृद्धि खतरनाक, मौसम विभाग ने दी ग्लेशियर पिघलने की चेतावनी
उनका कहना था कि इस प्रणाली में हवाई अड्डे और पार्किंग भीतर चार निर्दिष्ट बिंदुओं पर समय अंकित होगा, ताकि जवाबदेही एवं सटीकता को सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने बताया कि वाहन को प्रवेश बिंदु पर मैप किया जाएगा और यात्रियों को उतारने और चढ़ाने के लिए हवाई अड्डे में प्रवेश करने के लिए 14 मिनट का उचित नि:शुल्क समय दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वाहन के 14 मिनट के नि:शुल्क समय के भीतर एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने की सूरत में उसके चालक को 40 रुपए की पार्किंग फीस देनी होगी।
ये भी पढ़ेंः विस चुनाव: August में चढ़ेगा राजनीतिक पारा, विधानसभा चुनाव की घोषणा संभव
उन्होंने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों के लिए नि:शुल्क समय की कोई व्यवस्था नहीं है। वाहन के एयरपोर्ट पार्किंग क्षेत्र में प्रवेश करने के उपरांत वहां बिताए गए समय के आधार पर शुल्क लागू होगा तथा पार्किंग से बाहर निकलने से लेकर एयरपोर्ट से बाहर निकलने तक के लिए स्वीकार्य खाली समय 5 मिनट होगा। सुविधा को बढ़ाने के लिए पार्किंग सिस्टम को फास्टैग तकनीक के साथ जोड़ा जाएगा।