Edited By Neetu Bala, Updated: 05 Jul, 2025 04:28 PM

वैष्णव ने कहा कि भारतीय रेलवे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत की विकास यात्रा का विकास इंजन बनाने के दृष्टिकोण से प्रेरित है।
जम्मू डेस्क : केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आम लोगों के लिए भारतीय रेलवे का नया तोहफा दिया है । इस तोहफे का नाम मोबाइल ऐप ‘रेलवन’ (RailOne) हैं। आप को बता दें कि रेल मंत्री द्वारा इस ऐप को लॉन्च किया गया है। इस ऐप के जरिए अब यात्री अपने मोबाइल फोन से आसानी से रेलवे की सभी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस प्रकार अब यात्रियों को ट्रेन से सफर करना और भी आसान और स्मार्ट हो जाएगा।
मंत्री ने बताया कि इस ऐप से लोग किसी भी जगह से ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा ऐप में रेलवे से जुड़ी और भी कई जरूरी सुविधाएं मिलेंगी, जिससे यात्रियों को स्टेशन जाने या लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी।
ये भी पढ़ेंः Poonch में बम के जोरदार धमाके... इलाके में फैली दहशत
रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र ने 01 जुलाई 2025 को इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में अपना 40वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर माननीय रेल सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव मुख्य अतिथि थे। सतीश कुमार, अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी और रेलवे बोर्ड के सदस्य, रेलवे के सार्वजनिक उपक्रमों के सीएमडी और रेलवे के अन्य उच्च अधिकारी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
सभा को संबोधित करते हुए वैष्णव ने कहा कि भारतीय रेलवे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत की विकास यात्रा का विकास इंजन बनाने के दृष्टिकोण से प्रेरित है। रेलवन ऐप का शुभारंभ भारतीय रेल की प्रौद्योगिकी के लोकतंत्रीकरण और हर यात्री को विश्व स्तरीय गतिशीलता प्रदान करने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। उन्होंने कहा कि रेलवे ग्राहकों और यात्रियों पर ध्यान केंद्रित करके तेजी से बदलाव ला सकता है। प्रौद्योगिकी को अपनाकर समस्याओं का समाधान कर सकता है, और देश के लिए एक बड़ी ताकत बन सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here