Edited By Sunita sarangal, Updated: 14 Apr, 2025 03:16 PM

बीते दिनों हुई हल्की बारिश के बाद जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर तापमान बढ़ने लगा है।
जम्मू: बीते दिनों हुई हल्की बारिश के बाद जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर तापमान बढ़ने लगा है। रविवार सुबह होते ही लोगों को तेज धूप का सामना करना पड़ा। दोपहर को जम्मू का अधिकतर तापमान 36 डिग्री सैल्सियस के पार रिकॉर्ड किया गया। दोपहर के समय लोग गर्मी से काफी परेशान रहे। राहत पाने के लिए कई लोगों को रणवीर नहर में नहाते देखा गया। वहीं रविवार की छुट्टी होने के चलते कई बच्चों को भी नहर में नहाते व मस्ती करते देखा गया।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir में बच्चों को लेकर किया गया सर्वे, होश उड़ा देंगे रिपोर्ट के आंकड़े
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में तापमान के और अधिक बढ़ने की संभावना है। मौजूदा समय में भी जम्मू का तापमान सामान्य से 4 डिग्री अधिक रिकार्ड किया गया है। विभाग के अनुसार 14 से 17 अप्रैल तक जम्मू-कश्मीर में मौसम सामान्य रहेगा। 18 अप्रैल की शाम से जम्मू-कश्मीर कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। इसी तरह 19 और 20 अप्रैल को भी जम्मू-कश्मीर के कुछ मैदानी इलाकों में हल्की बारिश और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी के साथ-साथ गरज/तेज हवाएं चलेंगी। 21 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। 22 से 24 अप्रैल को मौसम सामान्य रहेगा।
यह भी पढ़ेंः 80 लाख के सामान सहित इतने Arrest, पूछताछ में जुटी Jammu Police
विभाग ने खराब मौसम की अवधि के दौरान यात्रियों, पर्यटकों और ट्रांसपोर्टरों को प्रशासन और यातायात विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करने की सलाह दी है। साथ ही किसानों को 17 अप्रैल तक खेतीबाड़ी का काम जारी रखने की सलाह दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here