Edited By Sunita sarangal, Updated: 14 Apr, 2025 11:49 AM

आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ जारी है।
जम्मू: जम्मू ग्रामीण पुलिस ने 3 क्षेत्राधिकारों में हुई चोरी की वारदातों को सुलझाकर 80 लाख रुपए के चोरी के सामान सहित 10 चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ जारी है।
मामलों की जानकारी देते हुए एस.पी. ग्रामीण जम्मू ब्रिजेश शर्मा ने बताया कि नगरोटा थाना, झज्जर कोटली थाना व मनवाल पुलिस पोस्ट को मोबाइल कंपनी के अधिकारियों से मिली शिकायत में बताया गया था कि मोबाइल टावर में लगे 23 रेडियो यूनिट अज्ञात चोरों ने चुरा लिए हैं।
यह भी पढ़ेंः Jammu के इस जिले में दिखी संदिग्ध हलचल, High Alert जारी
शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए मनवाल चौकी प्रभारी ने जांच शुरू की। गहनता से की गई जांच के बाद पुलिस ने 4 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। आरोपियों ने वारदात की बात कबूल की। उनके द्वारा बताए गए स्थानों से पुलिस ने चोरी के रेडियो यूनिट बरामद किए। पुलिस के अनुसार बरामद प्रत्येक रेडियो यूनिट की कीमत अढ़ाई लाख रुपए के करीब है। बरामद सभी रेडियो यूनिट की कीमत 60 लाख रुपए के करीब है।
आरोपियों की पहचान बसंत कुमार निवासी नगरोटा रंजीत, देवी चंद निवासी रियासी व जतिन्द्र निवासी मुजफरबाद, यू.पी. के रूप में की गई है। आरोपी पहले टॉवर कंपनी में काम करते थे, इनमें से एक टैक्नीशियन भी है।
यह भी पढ़ेंः मासूम बच्ची सहित 2 परिवार हुए भयानक सड़क हादसे का शिकार, गाड़ी के उड़े परखच्चे
वहीं इसी के साथ नगरोटा पुलिस ने 2 अन्य चोरी के मामलों को सुलझाया है। पुलिस ने बिजली की तारें चोरी होने के 2 मामलों को सुलझाते हुए 7 लाख और 2 लाख रुपए की तारें बरामद की हैं, जिनमें से एक मामला सिद्ड़ा पुलिस पोस्ट का है और एक नगरोटा थाने का है।
वहीं सोने की चोरी के 2 मामले सुलझाए गए हैं। एक थाना नगरोटा से और दूसरा थाना झज्जर कोटली से है, जिसमें चोरी हुए सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत लगभग 11 लाख रुपए है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुबारक हुसैन, मंजूर अहमद और निसार व सरताज के रूप में हुई है जिनको गिरफ्तारी के बाद जमानत मिल चुकी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here