जम्मू से पंजाब जाना अब और भी होगा आसान, रास्ते में मिलेगी ये सुविधा
Edited By Neetu Bala, Updated: 13 Dec, 2024 03:58 PM
इस पुल के दो तरफ Black Spots हैं Mansar Morh में और SIDCO Chowk में उन Black Spots को हटाने के लिए ये तीसरे पुल का निर्माण हो रहा है।
सांबा (अजय): जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोगों की राह अब और भी आसान होने वाली है क्योंकि इस मार्ग पर तीसरे पुल का निर्माण हो रहा है। आपको बता दें कि पहले जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर बसंतर दरिया पर दो पुल बने हैं, मगर अब एक और पुल बन रहा है जिसका काम काफी तेजी से हो रहा है। इस पुल के बनने से ट्रैफिक कंजेशन से भी राहत मिलेगी और सड़क हादसे में भी गिरावट आएगी। इस पुल के दो तरफ Black Spots हैं Mansar Morh में और SIDCO Chowk में उन Black Spots को हटाने के लिए ये तीसरे पुल का निर्माण हो रहा है।
ये भी पढ़ेंः भारत ने 'जोरावर' का किया सफल परीक्षण, लाहौर से बीजिंग तक कांपेगा दुश्मन का कलेजा
इस पुल की लम्बाई 330 मीटर है और ये 35 से 40 करोड़ की लगत से बन रहा है और इसी के साथ सिडको चौक में अंडरपास भी बनेगा जिसे सिडको जाने वाले लोग को भी राहत मिलेगी।
ये भी पढ़ेंः दर्दनाक ! सड़क से फिसल कर गहरी खाई में गिरी कार, मौ*त
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here