Edited By VANSH Sharma, Updated: 26 Aug, 2025 08:38 PM

जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए भी भारी बारिश की चेतावनी...
जम्मू डेस्क (तनवीर सिंह): जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
प्रशासन ने स्थिति पर नज़र रखते हुए राहत और बचाव कार्यों को तेज़ कर दिया है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों की मदद के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। किसी भी आपात स्थिति में लोग इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
भारी बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव की समस्या गंभीर हो गई है। प्रशासन की टीमें लगातार हालात पर नज़र बनाए हुए हैं और ज़रूरतमंदों को हर संभव मदद पहुंचा रही हैं। इसी के चलते प्रशासन ने आपात स्थिति से निपटने के लिए जम्मू संभाग के हर जिले के ज़िला प्रशासन कंट्रोल रूम के 24x7 हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:
- जम्मू: 0191-2571616
- सांबा: 01923-241004, 01923-246915
- कठुआ: 01922-238796
- पुंछ: 01965-220888
- राजौरी: 01962-295895
- उधमपुर: 01992-272727, 01992-272728
- रियासी: 9419839557
- रामबन: 01998-295500, 01998-266790
- डोडा: 9596776203
- किश्तवाड़: 9484217492

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here