जम्मू-कश्मीर में बढ़ी सख्ती, नगर निगम ने की कड़ी कार्रवाई

Edited By VANSH Sharma, Updated: 29 Apr, 2025 05:14 PM

municipal corporation took strict action

नगर परिषद और राजस्व विभाग ने मिलकर एक बड़ी कार्रवाई की है।

बारामुला (रिजवान मीर) : बारामुला शहर के मुख्य बाजार में फुटपाथ और सड़क किनारे हुए कब्जों को हटाने के लिए पुलिस, नगर परिषद और राजस्व विभाग ने मिलकर एक बड़ी कार्रवाई की है।

इस अभियान की अगुवाई SHO बारामुला रेशप शुक्ला (IPS), नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी (EO) नावेद सर और तहसीलदार बारामुला ने की। इस रेड का मकसद था सड़क किनारे फुटपाथ पर बैठे अवैध रेहड़ी-पटरी वालों, दुकानदारों और ऑटो चालकों को हटाना, जो यातायात और पैदल चलने वालों के लिए परेशानी बना रहे थे।

PunjabKesari

इस दौरान अधिकारियों ने सभी से कहा कि वे तुरंत फुटपाथ खाली करें और तय किए गए वेडिंग ज़ोन (विक्रय क्षेत्र) में जाएं। यह कार्रवाई शहर की सफाई, व्यवस्था और सुगम आवाजाही को बेहतर बनाने के लिए की जा रही है।

मीडिया से बात करते हुए EO नावेद सर ने कहा कि हमने पहले भी कई बार चेतावनी दी है। अब सभी विक्रेता तय स्थानों पर जाएं, वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने सभी स्थानीय विक्रेताओं और ऑटो चालकों से अपील की है कि वे खुद ही स्थान खाली करें और सहयोग करें, ताकि जुर्माना या सजा से बचा जा सके।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

142/5

14.5

Kolkata Knight Riders

204/9

20.0

Delhi Capitals need 63 runs to win from 5.1 overs

RR 9.79
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!