Edited By Neetu Bala, Updated: 23 Apr, 2025 11:28 AM

प्रदर्शनकारियों ने न केवल पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की, बल्कि कश्मीर की यात्रा को लेकर भी असहमति जताई
सांबा ( अजय ) , पुंछ ( धनुज ), अखनूर ( रोहित मिश्रा ) : कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की मौत की घटना ने देशभर में आक्रोश पैदा कर दिया है। इस संदर्भ में जम्मू-कश्मीर में जगह-जगह पर प्रदर्शन किए जा रहे हैं। सभी प्रदर्शनकारियों द्वारा पाकिस्तान की कड़ी निंदा की जा रही है व देश के प्रधान मंत्री से पाकिस्तान का सर कुचलने के लिए बड़ी मांग की जा रही है। जम्मू-कश्मीर में सांबा में जहां दुकानदारों और हिंदू संगठनों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया है। विधायक सुरजीत सिंह सलाथिया ने भी इस धरने में भाग लिया।
ये भी पढ़ेंः Breaking: देश में शोक की लहर...Srinagar पहुंचे गृहमंत्री Amit Shah, CM Omar व LG Sinha
प्रदर्शनकारियों ने न केवल पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की, बल्कि कश्मीर की यात्रा को लेकर भी असहमति जताई और निर्णय लिया कि वे इस क्षेत्र में जाने से बचेंगे। राष्ट्रीय सुरक्षा और पर्यटकों की सुरक्षा के मुद्दों को लेकर लोगों में गहरी चिंता हो रही है। इस प्रदर्शन के जरिए स्थानीय लोगों ने सरकार से स्पष्ट कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ेंः Breaking News: जम्मू-कश्मीर में फिर गूंजी गोलियों की आवाज... 2 आतंकी ढेर
वहीं पुंछ में पहलगाम आतकी हमले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई संभी समुदायों कै लोग भाग लेते हुए पाकिस्तान,आई एस आई और पाकिस्तानी सेना के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

अखनूर में प्रदर्शन
इसके साथ ही अखनूर सेक्टर के परगवाल गांव में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। वहीं पूर्व रिटायर कैप्टन गोपाल दास शर्मा नितिन शर्मा प्रवीण सिंह ने कहा है कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी से और अमित शाह जी से की पाकिस्तान को उसकी ही भाषा में जवाब देना पड़ेगा और फिर से एक बार सर्जिकल स्ट्राइक की मांग करते हैं।
