Edited By Kamini, Updated: 29 Apr, 2025 04:45 PM

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार लगातार एक्शन मोड में है।
जम्मू डेस्क: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार लगातार एक्शन मोड में है। सुरक्षा बल व पुलिस फोर्स अलर्ट पर हैं। भारत सरकार द्वारा जहां पहले पाकिस्तान संचालित 16 You Tube चैनल बैन कर दिए गए वहीं अब एक और बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तान का पानी बंद करने के बाद अब रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ का X अकाउंट पर भारत में बैन कर दिया है। बताया जा रहा है पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तान का रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ अपने X अकाउंट पर लगातार जहर उगल रहा है और विवादित बयान दे रहा है।
आपको बता दें कि आतंकी हमले के बाद से केंद्र सरकार ने पहले पाकिस्तान का पानी बंद कर दिया और फिर भारत घूमने आए पाकिस्तानी टूरिस्टों को जल्दी से जल्दी वापस जाने के आदेश दिए, 16 पाकिस्तानी यू ट्यूब चैनल बैन किए और अब रक्षा मंत्री का अकाउंट पर भारत में बैन लगा दिया है। वहीं आपको ये भी बता दें कि पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा ने आतंकवादियों को ट्रेनिंग देने और धुन मुहैया करवाने की बात कबूल की थी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ का 'X' (पूर्व ट्विटर) अकाउंट भारत में बैन कर दिया गया है।