Big Breaking: जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के OGW मॉड्यूल का भंडाफोड़

Edited By Neetu Bala, Updated: 24 Apr, 2025 12:46 PM

big breaking lashkar e taiba s ogw module busted in jammu and kashmir read

बांदीपुरा पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया और जिले में विभिन्न स्थानों पर विशेष नाके लगाए गए।

बांदीपुरा  ( मीर आफताब )  : पुलिस ने गुरुवार को उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा में लश्कर-ए-तैयबा के चार ओवर ग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने कहा कि उसे विश्वसनीय जानकारी मिली थी कि आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े कुछ ओवर ग्राउंड वर्कर्स ( ओजीडब्ल्यू ) ने अपने आकाओं के निर्देश पर आपराधिक साजिश रची है और पुलिस सुरक्षा बलों और गैर-स्थानीय लोगों पर हमला करने का मौका तलाश रहे हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए बांदीपुरा पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया और जिले में विभिन्न स्थानों पर विशेष नाके लगाए गए।

उन्होंने कहा कि इसके अनुसार बांदीपुरा पुलिस ने 45 बटालियन सीआरपीएफ और 13 आरआर की सेना के साथ कनिपोरा नैदखाई सुंबल में एक संयुक्त नाका स्थापित किया।

ये भी पढ़ेंः   Pahalgam Attack के बाद Jammu Kashmir के इस इलाके में संदिग्ध Activities, सर्च ऑपरेशन शुरू

 नाका चेकिंग के दौरान मोहम्मद रफीक खांडे पुत्र मोहम्मद अफजल खांडे निवासी खांडे मोहल्ला वटलपीरा, बनयाराई और मुख्तार अहमद डार पुत्र मोहम्मद यूसुफ डार निवासी बनपोरा मोहल्ला एसके बाला को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उनके पास से अवैध हथियार गोला-बारूद जैसे चीनी हैंड ग्रेनेड 02, 7.62 एमएम मैगजीन 01 और 7.62 एमएम के 30 राउंड बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस स्टेशन सुंबल में यूएपीए की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर संख्या 88/2025 दर्ज की गई है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है। 

ये भी पढ़ेंः  Breaking New:  Udhampur में आतंकियों व सुरक्षा बलों में मुठभेड़, 1 जवान शहीद

इसके अलावा, बांदीपोरा पुलिस ने तीसरी बटालियन सीआरपीएफ और 13 आरआर अजास कैंप के साथ मिलकर सदुनारा अजास में एक संयुक्त नाका स्थापित किया।  उन्होंने बताया कि जांच के दौरान रईस अहमद डार पुत्र सोना उल्लाह डार निवासी सदरकूट बाला और मोहम्मद शफी डार पुत्र मोहम्मद सुल्तान डार निवासी बनयारी को गिरफ्तार किया गया और तलाशी के दौरान उनके पास से अवैध हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया जिसमें चीनी हैंड ग्रेनेड 01, 7.62 एमएम मैगजीन 01 और 7.62 एमएम के 30 राउंड शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस स्टेशन सुंबल में यूएपीए की संबंधित धाराओं के तहत मामला एफआईआर संख्या 87/2025 दर्ज किया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है। 

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आतंकवादियों के सहयोगियों ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के ओजीडब्ल्यू होने की बात स्वीकार की और उन्हें अजास, नायदखाई सुंबल और इसके आस-पास के इलाकों में पुलिस/एसएफ और गैर-स्थानीय लोगों को निशाना बनाने का काम सौंपा गया था।

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!