जम्मू में एंटी करप्शन ब्यूरो की कड़ी कार्रवाई, इस अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज

Edited By VANSH Sharma, Updated: 26 Apr, 2025 07:01 PM

strict action by anti corruption bureau in jammu

इस संबंध में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीमें जम्मू के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं।

जम्मू : जम्मू और कश्मीर की एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक सरकारी कर्मचारी के खिलाफ अघोषित संपत्ति (disproportionate assets) का मामला दर्ज किया है। एंटी करप्शन ब्यूरो ने FIR नंबर 05/2025 को दर्ज किया है, जिसमें जम्मू में एंटी करप्शन ब्यूरो पुलिस स्टेशन में धारा 13(1)(b) और 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (2018 में संशोधित) के तहत केस दर्ज किया गया है।

यह मामला जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस के सलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल (Sgct.) दुशांत शर्मा के खिलाफ दर्ज किया गया है, जो अभी IRP 7वीं बटालियन में तैनात हैं। एंटी करप्शन ब्यूरो ने गुप्त रूप से जांच की थी, जिसमें पता चला कि दुशांत शर्मा ने अपनी आमदनी से ज्यादा संपत्ति इकट्ठी की है। ये संपत्तियां उनके नाम और उनके परिवार वालों के नाम पर हैं।

जांच में ये बात सामने आई कि उन्होंने एक आलीशान दो मंजिला मकान, एक शॉपिंग स्टोर के साथ रिहायशी इमारत, फूड रेस्टोरेंट्स, कई प्लॉट, लग्जरी गाड़ियां और महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदे हैं। जांच के दौरान कोर्ट से सर्च वारंट लिया गया और उनके घर व दुकानों की तलाशी ली गई, जो जम्मू के गढ़ीगढ़ और मीरन साहिब इलाके में हैं। तलाशी प्रक्रिया मजिस्ट्रेट और गवाहों की मौजूदगी में की गई। इस मामले में आगे की जांच अभी जारी है।  

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Lucknow Super Giants

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!