J&K : जम्मू कश्मीर में बढ़े तनाव को देखते अस्पताल अलर्ट, जारी हुए ये निर्देश

Edited By Subhash Kapoor, Updated: 25 Apr, 2025 11:09 PM

j k hospitals on alert in view of rising tensions at the border

पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई है, वहीं सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, जम्मू की तरफ से भी कुछ गाइडलाइंस जारी की गई हैं जिसमें सीमा पर तनाव की स्थिति को देखते तैयारी संबंधी निर्देश जारी किए...

जम्मू : पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई है, वहीं सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, जम्मू की तरफ से भी कुछ गाइडलाइंस जारी की गई हैं जिसमें सीमा पर तनाव की स्थिति को देखते तैयारी संबंधी निर्देश जारी किए गए हैं। 

अस्पताल की तरफ जारी पत्र में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में वर्तमान सीमा पार तनाव की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सभी कर्मचारियों को सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूर्ण रूप से तैयार रहने का निर्देश दिया जाता है। स्टोर अधिकारी एवं स्टोर कीपर्स, जीएमसीएच से अनुरोध किया जाता है कि सभी आवश्यक आपूर्ति, आपातकालीन दवाएं एवं आवश्यक उपकरणों को तत्क्षण उपयोग के लिए तैयार स्थिति में रखें ताकि किसी भी आपात स्थिति से समय पर निपटा जा सके।

सभी अस्पताल कर्मचारियों को अनावश्यक छुट्टियों से बचने की सलाह दी जाती है और उन्हें निर्देशित किया जाता है कि वे अपने कर्तव्यकाल के दौरान अस्पताल परिसर में उपस्थित रहें ताकि रोगियों की देखभाल में कोई बाधा न आए और सेवाएं सुचारू रूप से जारी रहें। 24x7 नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जो सभी आपातकालीन प्रतिक्रियाओं के समन्वयन के लिए चौबीसों घंटे कार्य करेगा। किसी भी तत्काल आवश्यकता या समस्या के लिए इस नियंत्रण कक्ष से संपर्क किया जा सकता है। नियंत्रण कक्ष संपर्क नंबर: 0191-2582355 और 0191-2582356

हालांकि देर रात जीएमसी कॉलेज ने अपने पूर्व आदेश को वापस ले लिया है, जिसमें कर्मचारियों को सीमा पर तनाव के मद्देनजर आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया था।

PunjabKesari

 

 

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!