जम्मू-कश्मीर में एक और भयानक हादसा, CRPF जवान घायल

Edited By VANSH Sharma, Updated: 29 Apr, 2025 05:58 PM

another terrible accident in jammu and kashmir

सभी घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है।

बडगाम (मीर आफताब) : मंगलवार को मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के दूधपटरी क्षेत्र के पास एक सड़क हादसे में कम से कम आठ सीआरपीएफ जवान और दो जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसपीओ घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ की 181 बटालियन की एक गाड़ी टंगनार दूधपटरी के पास अपना नियंत्रण खो बैठी और पलटकर एक गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में आठ सीआरपीएफ जवान और दो एसपीओ घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है। घायलों की पहचान इस प्रकार की गई है:  

  1. कॉन्स्टेबल श्याम बालाजी (35वीं बटालियन),  
  2. कॉन्स्टेबल विजय शंकर (43वीं बटालियन),  
  3. कॉन्स्टेबल अक्षय भगवत (35वीं बटालियन),  
  4. कॉन्स्टेबल जयकेंद्र (181वीं बटालियन),  
  5. कॉन्स्टेबल प्रकाश जमातिया (25वीं बटालियन),  
  6. कॉन्स्टेबल बिकास बर्मन (25वीं बटालियन),  
  7. कॉन्स्टेबल राजीव (35वीं बटालियन),  
  8. ड्राइवर राम गोपाल (75वीं बटालियन),  
  9. एसपीओ फिरोज अहमद और  
  10. एसपीओ जाविद अहमद।

इस बीच, पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।

PunjabKesari

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

153/6

16.4

Kolkata Knight Riders

204/9

20.0

Delhi Capitals need 52 runs to win from 3.2 overs

RR 9.33
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!