Edited By Neetu Bala, Updated: 19 Dec, 2024 03:24 PM
स्कूल शिक्षा विभाग जम्मू के निदेशक ने प्रधान सचिव को प्रस्ताव भेजा है ताकि ग्रीष्मकालीन जोन के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां घोषित की जाएं।
जम्मू : लगातार शुष्क मौसम से पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते जम्मू संभाग के मैदानी इलाकों के स्कूलों में 26 दिसम्बर से सर्दियों की छुट्टियां पड़ सकती हैं। सर्द इलाकों में पहले ही स्कूल बंद कर दिए गए हैं। मौजूदा समय में मैदानी इलाकों में भी शुष्क ठंड पड़ रही है जिससे वायरल बीमारी से लोग जूझ रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः J&K Weather Update में जानें आज का हाल, कब होगी बर्फबारी... पढ़ें खबर
जानकारी के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग जम्मू के निदेशक ने प्रधान सचिव को प्रस्ताव भेजा है ताकि ग्रीष्मकालीन जोन के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां घोषित की जाएं। प्रस्ताव में 26 दिसम्बर से 4 जनवरी 2025 तक जम्मू संभाग में छुट्टियों का प्रस्ताव रखा गया है।
ये भी पढ़ेंः Kathua दर्दनाक हादसा... DSP के घर आग लगने की वजह आई सामने, Police ने किया खुलासा
स्कूल शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए भेजा गया है और प्रधान सचिव से अनुमति मिलने के बाद अधिकारिक तौर पर सर्दियों की छुट्टियां घोषित की जाएंगी। गौरतलब है के बारिश न होने के कारण मैदानी इलाकों में शुष्क ठंड पड़ रही है और दिन का तापमान 18 डिग्री तक पहुंच गया है जबकि रात का तापमान 4 डिग्री तक पहुंचने लगा है। कश्मीर में तापमान माइनस 5 डिग्री तक चल रहा है जबकि पहाड़ों पर बर्फबारी से तापमान में गिरावट हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here