Edited By Neetu Bala, Updated: 04 Apr, 2025 01:31 PM

इसके साथ ही जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा भव्य मेले का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पर्यटन विभाग का सहयोग रहेगा।
जम्मू : श्री रघुनाथ जी कॉरिडोर विकास परिषद ने तवी नदी तट पर 13 अप्रैल को बैसाखी पर भव्य महाआरती के आयोजन की घोषणा की है। यह ऐतिहासिक आयोजन शाम 5:30 बजे प्रस्तावित तवी रिवर फ्रंट पर होगा, जिसे अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर विकसित किया गया है। बैसाखी के दिन पहली बार तवी नदी में पहले चरण के तहत बिक्रम चौक और भगवती नगर पुल के बीच बनी कृत्रिम झील के नजारे लोगों को देखने को मिलेंगे।
इस दिव्य आयोजन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मुख्यातिथि होंगे। इसके साथ ही जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा भव्य मेले का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पर्यटन विभाग का सहयोग रहेगा।
ये भी पढ़ेंः J&K Breaking : जम्मू-कश्मीर सरकार की High Level मीटिंग जारी, कई बड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श
श्री रघुनाथ जी कॉरिडोर विकास परिषद इस महाआरती को धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने के साथ-साथ जल संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने का माध्यम बना रही है। तवी को सूर्य पुत्री तविषी कहा जाता है, जिसे बावे वाली माता का आशीर्वाद प्राप्त है।
ये भी पढ़ेंः J&K में कभी भी हो सकता है आतंकी हमला, 1 हफ्ते के लिए School किए गए बंद
इस महाआरती के आयोजन की अनुमति जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड से प्राप्त हो चुकी है और परिषद पर्यटन निदेशालय के अधिकारियों का सहयोग मांग रही है, ताकि इस आयोजन को अधिक से अधिक श्रद्धालु और पर्यटक देख सकें।
श्री रघुनाथ जी कॉरिडोर विकास परिषद ने समस्त श्रद्धालुओं और नागरिकों से इस शुभ आयोजन में भाग लेने की अपील की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here