Big Breaking : सुरक्षाबलों ने पूरी तरह सील किया Jammu का यह इलाका

Edited By Sunita sarangal, Updated: 25 Mar, 2025 12:00 PM

hiranagar sealed by security forces in jammu

बीते दिन भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद होने के बाद यह आशंका जताई जा रही है कि इलाके में आतंकी छिपे हो सकते हैं।

हीरानगर(लोकेश): कठुआ जिला के हीरानगर सेक्टर के सान्याल इलाके में तीसरे दिन भी बड़े पैमाने पर आतंकियों की तलाश के लिए सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है। सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। ड्रोन, हेलीकॉप्टर और बुलेटप्रूफ ट्रैक्टरों की मदद से हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir : विधानसभा में गूंजा PHE डेलीवजेरों का मुद्दा, हुआ जबरदस्त हंगामा

बीते दिन भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद होने के बाद यह आशंका जताई जा रही है कि इलाके में आतंकी छिपे हो सकते हैं। इसे देखते हुए सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान को और तेज कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक सोमवार सुबह इलाके में 20 से 25 राउंड फायरिंग की आवाजें सुनी गईं जिसके बाद सर्च ऑपरेशन और भी सघन कर दिया गया।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir Weather : आज से फिर शुरू होगी बारिश और बर्फबारी, इतने दिनों तक चलेगा सिलसिला

सेना और पुलिस द्वारा इलाके के नदी-नालों को खंगाला जा रहा है ताकि किसी भी संभावित ठिकाने का पता लगाया जा सके। इस सीमावर्ती क्षेत्र में बी.एस.एफ. द्वारा सुरंग विरोधी अभियान भी चलाया जा रहा है जिससे घुसपैठ की किसी भी संभावना को खत्म किया जा सके। इसके अलावा हाईवे पर गुजरने वाले हर वाहन की बारीकी से जांच की जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता बरत रही हैं और जल्द ही ऑपरेशन में अहम सफलता मिलने की संभावना जताई जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!