Edited By Sunita sarangal, Updated: 04 Apr, 2025 01:26 PM

वैष्णो देवी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है।
जम्मू डेस्क : वैष्णो देवी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे आए दिन कई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। ऐसे में श्रद्धालुओं के लिए एक और स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़ेंः रात को सफर दौरान गाड़ी में न सोएं, कहीं आपके साथ न हो जाए ऐसा
उदयपुर-कटरा स्पेशल ट्रेन
उदयपुर कटरा स्पेशल ट्रेन नंबर 09603/ 04 हिसार से होकर चलेगी। इस दौरान ट्रेन उदयपुर सिटी स्टेशन से रवाना होकर राणा प्रताप नगर, मावली जंक्शन, चंदेरिया, भीलवाड़ा, मंडल, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर जंक्शन, किशनगढ़, फुलेरा जंक्शन, रेनवाल, रिंगस जंक्शन, सीकर जंक्शन, नवलगढ़, झुंझुनू, चिड़ावा, सूरजगढ़, लोहारू जंक्शन, सादुलपुर, सिवानी, हिसार, धुरी जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, जालंधर कैंट, जम्मू तवी से होते हुए श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी।
यह भी पढ़ेंः Jammu के इस जिले में हथियारबंद व्यक्ति ने युवक का किया पीछा, जांच में जुटी पुलिस
9 अप्रैल से शुरु होगी ट्रेन
ट्रेन नंबर 09603, 9 अप्रैल से 25 जून तक (हर बुधवार) को उदयपुर सिटी स्टेशन से चलकर कटरा पहुंचेगी। वहीं वापसी दौरान ट्रेन नंबर 09604, 10 अप्रैल से 26 जून तक (हर गुरुवार) कटरा से चलकर उदयपुर सिटी स्टेशन पहुंचेगी।
यह भी पढ़ेंः Social Media Users को जारी हुई Warning, किया यह काम तो Block हो जाएगा Account
यह है शेड्यूल
ट्रेन हर बुधवार उदयपुर सिटी स्टेशन से 1:50 बजे रवाना होकर अगली सुबह 6:35 बजे कटरा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन हर गुरुवार कटरा से सुबह 10:50 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1:55 बजे उदयपुर सिटी स्टेशन पहुंचेगी।
यह भी पढ़ेंः नवरात्रों दौरान Mata Vaishno Devi पर उमड़ा भक्तों का सैलाब, इस बार इतने लाख श्रद्धालु करेंगे दर्शन
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here