Social Media पर भूल कर भी न करें ये काम, Police ले रही सख्त Action

Edited By Neetu Bala, Updated: 04 Apr, 2025 02:45 PM

don t do this thing on social media even by mistake

पुलिस ने बयान में कहा कि कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए आरोपी ने जानबूझकर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरें अपलोड की थीं।

जम्मू/श्रीनगर  : उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन जम्मू-कश्मीर लिब्रेशन फ्रंट (जे.के.एल.एफ.) के प्रमुख मोहम्मद यासीन मलिक एवं अन्य अलगाववादी नेताओं का सोशल मीडिया पर महिमामंडन करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि नियमित साइबर निगरानी के दौरान प्रतिकूल सोशल मीडिया हैंडल संचालित करने वाले सुंबल क्षेत्र के निवासी सज्जाद नसीर नामक एक युवक की पहचान आतंकवाद और चरमपंथी विचारधाराओं को बढ़ावा देने वाली सामग्री पोस्ट करने के लिए की गई थी।

ये भी पढ़ेंः  J&K Breaking : जम्मू-कश्मीर सरकार की High Level मीटिंग जारी, कई बड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श

पुलिस ने बयान में कहा कि कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए आरोपी ने जानबूझकर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जे.के.एल.एफ. प्रमुख व अन्य की तस्वीरें अपलोड की थीं। पुलिस के अनुसार युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसके खिलाफ जिला बांदीपोरा के सुंबल थाने में मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी गई है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बांदीपोरा पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नजर रख रही है ताकि चरमपंथी सामग्री फैलाने, हिंसा भड़काने या सार्वजनिक व्यवस्था को बाधित करने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों की पहचान की जा सके। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का महिमामंडन करने, अलगाववादी विचारधाराओं को बढ़ावा देने या राष्ट्रीय अखंडता के खिलाफ गलत सूचना फैलाने के किसी भी प्रयास से कानून के तहत सख्ती से निपटा जाएगा।

ये भी पढ़ेंः  Jammu में पहली बार दिखेगा कृत्रिम झील का नजारा, भव्य महाआरती का होगा आयोजन

वहीं पुलिस ने सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं से जिम्मेदारी से काम करने और कानूनी और नैतिक मानदंडों का उल्लंघन करने वाली गतिविधियों से दूर रहने का आग्रह करते हुए चेतावनी दी है कि गैरकानूनी उद्देश्यों के लिए डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!