Kathua दर्दनाक हादसा... DSP के घर आग लगने की वजह आई सामने, Police ने किया खुलासा

Edited By Neetu Bala, Updated: 19 Dec, 2024 11:39 AM

kathua tragic accident the reason for the fire came to light

आग लगने का सोर्स घर के मन्दिर में जलने वाली जोत को बताया जा रहा है, जहां से आग शुरू हुई और फैल गई।

कठुआ : कठुआ में मंगलवार देर रात हुए दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो जाने के उपरांत  डी.सी.  कठुआ Dr Rakesh Minhas भी पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे, जहां पर उन्होंने इस हादसे में घायल हुए लोगों से भी बातचीत की एवं उन्हें सांत्वना दी।

उन्होंने बताया कि यह दर्दनाक हादसा लगभग रात 2 बजे पेश आया। आग लगने का कारण घर के मन्दिर में जलने वाली जोत को बताया जा रहा है, जहां से आग शुरू हुई और फैल गई। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन परिवार के साथ खड़ा है और हर प्रकार की मदद की जाएगी। उन्होंने बताया कि परिवार द्वारा मृतकों का पोस्टमॉर्टम न करने की गुजारिश की गई है, जिसके बाद वीरवार सुबह परिवार को मृतकों के शव बिना पोस्टमॉर्टम के सौंप दिए जाएंगे। उसके उपरांत वीरवार को ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी घायल स्वस्थ हैं और उन्हें मैडीकल कॉलेज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

ये भी पढ़ेंः  Breaking News: Kulgam में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 5 आतंकी ढेर, 2 जवान घायल

PMO मंत्री व उप-राज्यपाल ने ट्वीट कर दु:ख जताया

वहीं, पी.एम.ओ. मंत्री व स्थानीय सांसद डॉक्टर जितेन्द्र सिंह ने भी ट्वीट कर घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने माइक्रो ब्लोगिंग साईट ट्विटर पर लिखा कि वह जिला प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं और भाजपा कार्यकर्ता तथा जिला प्रशासन पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।

वहीं, जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा के ऑफिस के ट्विटर हैंडल से भी इस हादसे पर दु:ख प्रकट किया गया है। उन्होंने लिखा कि हादसे में मारे गए लोगों से बेहद उदास हूं। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!